
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Local Body Income: जालना चुनावी प्रक्रिया से स्थानीय निकाय की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। लंबित करों के भुगतान से 88 लाख, 87,000 रुपए व उम्मीदवारों के नामांकन की खरीद से मनपा को 3 लाख, 35,000 रुपए की आय हुई है।
चुनाव विभाग के पास कुल 1,260 नामांकन पत्र जमा किए गए थे। मनपा के कर विभाग के अधीक्षक राहुल देशमुख ने कहा कि नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के साथ ही उनके प्रस्तावकों के लिए कर-मुक्ति (नो-ड्यूज) प्रमाण-पत्र अनिवार्य किया गया था। इसके चलते इच्छुक उम्मीदवारों व कई नागरिकों ने लंबित करों का भुगतान कर यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करने से कर वसूली में तेजी देखी गई।
चुनाव लड़ने की तैयारी में कुल 3.350 नामांकन फॉर्म खरीदे गए। प्रति फॉर्म 100 रुपए की दर से मनपा को 3 लाख, 35,000 रुपए की आय हुई। चुनावी प्रक्रिया से वसूली बढ़ने के बावजूद शहर में संपत्ति कर की कुल बकाया राशि 100 करोड़ रुपए है।
बकाया वसूली के लिए मनपा निरंतर प्रयासरत है। मनपा की 65 सीटों के लिए प्रारंभ में 1,260 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जांच के दौरान 26 आवेदन रद्द हुए, नामांकन वापसी के बाद 453 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष हैं।
दीपावली के बाद से अब तक 2 करोड़, 49 लाख रुपए की कर वसूली हुई है। अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल के बाद की कुल वसूली में दीपावली पश्चात की अवधि सबसे अधिक प्रभावी रही है।
यह भी पढ़ें:-जालना मनपा चुनाव: प्रचार तेज, खर्च पर निर्वाचन आयोग की सख्ती; प्रशासन अलर्ट
चुनाव की व्यस्तता के बीच आम नागरिकों ने भी कर भुगतान में रुचि दिखाई है, लोक अदालत में शामिल करदाताओं ने भी अपने बकाया कर जमा कराए, कर विभाग के अनुसार, नगर निगम की सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब नागरिक स्वेच्छा से कर भुगतान कर रहे हैं।






