
मासूम की मौत (सौ. सोशल मीडिया )
Palghar news In Hindi: विरार पूर्व के सहकार नगर स्थित साई अपार्टमेंट में रहने वाले संतोष कुमार कामत के ढाई वर्षीय मासूम बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस क्लीनिक में बच्चे का इलाज किया गया, वहां चिकित्सा नियमों का गंभीर उल्लंघन हुआ था। घटना सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग, मनपा और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गए हैं।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित क्लीनिक में होम्योपैथिक पद्धति से पंजीकृत डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक दवाएं दी जा रही थीं, जो कानून और मेडिकल काउंसिल के नियमों का सीधा उल्लंघन है। बताया जा रहा है कि एलोपैथिक दवाएं दिए जाने के बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
इलाज में हुई इस कथित लापरवाही को गंभीर मानते हुए वसई-विरार शहर मनपा ने तत्काल जांच कर कार्रवाई शुरू की है। मनपा की ओर से आरोग्य अधिकारी रिद्धि पाटील ने विरार पुलिस स्टेशन में संबंधित डॉक्टर भगवंत काटे के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में नाबालिगों से जुड़े यौन अपराधों पर सवाल, जागरूकता की मांग
शिकायत में अवैध रूप से एलोपैथिक दवाएं देने, चिकित्सा नियमों की अनदेखी करने और मरीज की जान को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले की आगे की जांच विरार पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार सुनील शालकर कर रहे हैं। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय नागरिक दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






