
वसई-विरार मनपा (pic credit; social media)
Vasai Virar News In Hindi: वसई विरार मनपा ने मतदाता लिस्ट में 52,379 डुप्लीकेट नामों का पता लगाया है। इससे राजनीतिक माहौल गरमा गया था, क्योंकि कई मतदाता दो बार नामांकन के तहत शामिल थे। मनपा प्रशासन ने डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर उन्हें अलग करने का प्रोसेस शुरू किया।
वर्तमान में, 52,379 में से 23,252 मतदाताओं की पहचान हो चुकी है। जबकि 29,127 मतदाताओं का पता अब तक नहीं चल पाया है। जिन मतदाताओं का पता नहीं चला है, उनसे मतदान के दिन अंडरटेकिंग लिखवाई जाएगी कि वे दोबारा वोट नहीं देंगे।
मनपा ने सूची में डुप्लीकेट नामों के आगे दो स्टार लगाकर उनकी पहचान की है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि किसी मतदाता के दो बार मतदान करने की संभावना न रहे। इसके आधार पर प्रशासन यह तय करेगा कि किसे मतदान की अनुमति मिले और किसे नहीं।
वसई विरार मनपा क्षेत्र में कुल 29 वार्ड हैं। 28 वार्ड में से हर वार्ड में चार नगरसेवक चुने जाएंगे, जबकि 29वें वार्ड से तीन नगरसेवक चुने जाएंगे। कुल 115 सीटों पर 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा। मनपा प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026: ठाकरे ब्रांड की परीक्षा, शिवसेना यूबीटी-मनसे गठजोड़
जो मतदाता अभी तक पुष्टि नहीं कर पाए हैं, उनसे मतदान के दिन अंडरटेकिंग लिखवाई जाएगी। इस अंडरटेकिंग के तहत मतदाता यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्होंने पहले से वोट नहीं डाला है। यह कदम चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आवश्यक है।






