नाला सोपारा में पाकिस्तानी झंडा जलाकर विरोध (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पालघर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय की भावनाएं आहत हैं। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। कई जगह लोग पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पालघर में प्रदर्शन के दौरान बवाल मच गया। मामला विशाल रूप न ले इसलिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। जानते हैं आखिर हुआ क्या था।
पालघर जिले के नाला सोपारा में पाकिस्तानी झंडा जलाने की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। यह प्रदर्शन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया गया, जिसमें 26 हिंदू पर्यटकों का नरसंहार किया गया। प्रदर्शनकारियों में स्थानीय लोग और कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका झंडा बीच रास्ते में जलाया। इस दौरान कुछ युवकों के साथ प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को दखल देना पड़ा।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन के दौरान व्यवधान डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। नाला सोपारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उकसावे, शांति भंग करने का प्रयास और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Nala Sopara, Maharashtra: Three youths, Osman Ghani, Tausheed Azad Sheikh, and Adnan Afzar Sheikh, have been arrested for supporting the Pakistani flag during a protest against the Pahalgam terror attack. The arrested youths have been remanded to police custody until April 30. A… pic.twitter.com/6XDDotDbo2
— IANS (@ians_india) April 28, 2025
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर नाला सोपारा पश्चिम में ऑरेंज हाइट्स के समीप स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी झंडा सड़क पर बिछाकर और उसे जलाकर पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए।
इसी बीच कुछ स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शनकारियों से बहस शुरू कर दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो में दावा किया गया कि इन युवकों ने पाकिस्तान समर्थित बातें कही, जिससे माहौल गरमा गया। प्रदर्शनकारियों और युवकों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। हालात बिगड़ते देख नाला सोपारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और 4 युवकों को हिरासत में लिया। बीजेपी नेता किरीट सोमैया के दबाव के बाद पुलिस ने IPC धारा 152 (राष्ट्रीय सम्मान का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया।
महाराष्ट्र की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
प्रदर्शन में शामिल लोग स्थानीय निवासी, कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और युवा थे। सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि प्रदर्शन अवैध बांग्लादेशी और पाकिस्तानी प्रवासियों के खिलाफ भी था, जो कि नाला सोपारा को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों का अड्डा बना रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल को नाला सोपारा इलाके में एक व्यक्ति पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था तभी 3 युवक वहां पहुंचे और प्रदर्शन में इस्तेमाल किए जा रहे पाकिस्तानी झंडे पर आपत्ति जताई। प्रदर्शनकारी ने समझाया कि वह झंडे का इस्तेमाल आतंकवाद के विरोध में प्रतीक रूप में कर रहा है, लेकिन युवकों ने जबरदस्ती झंडा हटा दिया और झगड़ा शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला कृत्य), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने तनाव को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। पालघर के एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए गए हैं और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।