
उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, व शरद पवार (डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली। फडणवीस को राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई। वहीं महायुति में शामिल शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान पर हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जन सैलाब उमड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनीति के दिग्गजों ने इस समारोह में शिरकत की। वहीं उद्योग जगत और फिल्म जगत की तमाम बड़ी हस्तियाें ने भी समाराेह में चार चांद लगाए।
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने शिरकत की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत एनडीए शासित कई राज्यों के उप-मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
वहीं फिल्मी जगत के सितारों की बता करें तो अभिनेता संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित व उनके पति श्रीराम नेने और क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी समारोह में उपस्थित थीं।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इन सब के बीच इस कार्यक्रम में एक कमी दिखी। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह से विपक्ष ने दूरी बना ली। विपक्ष को कोई भी नेता कार्यक्रम शामिल नहीं हुआ। शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत किसी भी विपक्ष के नेता ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। यही नहीं भाजपा को समर्थन देने वाले राज ठाकरे भी कार्यक्रम से नदारद रहे।
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 288 में से महायुति ने 230 से अधिक सीटें जीती। जिसमें भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस को 16, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 20 तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10 सीटें ही मिली।






