
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Trimbakeshwar Kumbh Mela Authority: नासिक आगामी कुंभ मेले को देखते हुए नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला विकास प्राधिकरण के आयुक्त शेखर सिंह ने आश्वासन दिया है कि त्र्यंबकेश्वर में साधुओं और महंतों के अखाड़ों को जल्द ही आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
वहीं, संत निवृत्तिनाथ महाराज की यात्रा और क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती यानी 3 जनवरी से त्र्यंबकेश्वर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
आगामी कुंभमेले और संत निवृत्तिनाथ महाराज यात्रा के अवसर पर, आयुक्त सिंह और जिला अधिकारी प्रसाद ने आज त्र्यंबकेश्वर नगर निगम कार्यालय में अखाड़ों के साधु महंतों से बातचीत की।
उन्होंने नव निर्वाचित पार्षदों और अधिकारियों के साथ भी बैठक की और कई सुझाव दिए। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी पवन दत्ता (इगतपुरी), तहसीलदार गणेश जाधव, त्र्यंबकेश्वर नगर निगम के मुख्य अधिकारी राहुल पाटिल के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, अखाड़ों के संत और महंत उपस्थित थे।
इस अवसर पर साधु, महत, पुरोहित संघ के पदाधिकारी और विभिन्न अखाड़ों के स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने अनेक सुझाव दिए। आयुक्त सिंह और जिला अधिकारी प्रसाद ने आश्वासन दिया कि इन सभी सुझावों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।
जिला अधिकारी प्रसाद ने बताया कि अगले महीने सत निवृत्तिनाथ महाराज की तीर्थयात्रा आयोजित की जाएगी, इस अवसर पर राज्य भर से श्रद्धालु नगर में आएंगे।
उनके लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। साथ ही, त्र्यंबकेश्वर नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और नागरिकों से इसमें भाग लेने की अपील की, त्र्यंबकेश्वर नगरपालिका के मुख्य अधिकारी पाटिल ने कुंभ मेले और संत निवृत्तिनाथ महाराज की तीर्थयात्रा के अवसर पर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
आयुक्त सिंह ने बताया कि कुंभ मेले के मद्देनजर त्र्यंबकेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अखाड़ों को भी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके लिए नगरपालिका को योजना बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। योजना प्रस्तुत होने के बाद कार्रवाई की जाएगी, त्र्यंबकेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक नया घाट बनाने की योजना है।
यह भी पढ़ें:-मालेगांव मनपा चुनाव में नामांकन का आगाज, तीन दिन सन्नाटा, चौथे दिन दाखिल हुए पहले पर्चे
सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा, जल आपूर्ति, बिजली, स्वच्छता आदि की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही गोदावरी नदी को वर्ष भर स्वच्छ और बहता हुआ रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कुंभ मेले के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी।






