1 करोड़ का सोने का हार साईबाबा को भेंट! दानदाता का नाम गुप्त, जानिए क्यों?
Maharashtra News: लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र श्री साईबाबा पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा है। इसी श्रद्धा से प्रेरित होकर भक्त साईं की झोली में दिल खोलकर दान करते हैं। श्री साईबाबा पुण्यतिथि उत्सव के समापन समारोह के शुभ अवसर पर, आंध्र प्रदेश के एक भक्त ने साईं बाबा को एक करोड़ 2 लाख 75 हजार रुपये का सोने का हार दान किया है।
यह सोने का हार 954 ग्राम वजनी है और इसमें आकर्षक नक्काशी के साथ-साथ 9 बहुमूल्य रत्न भी जड़े हुए हैं। इस सुंदर हार को भक्त ने उत्सव के समापन दिवस पर श्री साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलेकर को सौंपा।
साईबाबा के चरणों में यह बहुमूल्य हार दान करने के लिए संस्थान की ओर से उस भक्त का सम्मान किया गया, लेकिन भक्त के अनुरोध पर उनका नाम गुप्त रखा गया है। यह दान साईबाबा के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और श्रद्धा को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- आधी रात मौत बनकर आया तेंदुआ, शादी के पंडाल से दबोच कर ले गया! VIDEO देख दहल जाएगा दिल