सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों में तेजी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik News: सिंहस्थ कुंभ मेला एक वैश्विक स्तर का आयोजन है, जिसमें देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं। पर्वणी काल के अमृतस्नान को ध्यान में रखते हुए नए घाटों का निर्माण किया जाएगा और उनके सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा। सभी विभागीय यंत्रणाओं को कुंभ मेले से जुड़े कार्यों में तेजी लाकर उन्हें समय पर पूर्ण करने के निर्देश जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने दिए।
जिला अधिकारी कार्यालय के केंद्रीय सभागृह में सिंहस्थ कुंभ मेले के संदर्भ में विभिन्न शासकीय विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक में मंत्री महाजन ने यह निर्देश दिए। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ। प्रवीण गेडाम, जिला अधिकारी जलज शर्मा, महापालिका आयुक्त मनीषा खत्री, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमकार पवार, कुंभमेला विकास प्राधिकरण की आयुक्त करिश्मा नायर, सार्वजनिक बांधकाम विभाग और पाटबंधारे विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
मंत्री महाजन ने कहा कि कुंभ मेले में स्नान के लिए बनाए जाने वाले नए घाटों का निर्माण शताब्दी दृष्टिकोण से मजबूत पत्थर में किया जाए, जिससे वे अधिक टिकाऊ और उपयोगी साबित हों। घाटों पर विद्युत रोशनी की व्यवस्था हो और सौंदर्यीकरण के लिए अन्य शहरों के घाटों का अध्ययन कर विशेषज्ञों की सलाह से आराखड़ा तैयार किया जाए। निर्माण के दौरान प्राकृतिक साधन-संपदा को नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक मानवबल, आपदा वाहन और अन्य आवश्यक प्रस्ताव महानगरपालिका और त्र्यंबक नगरपरिषद द्वारा तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य विभागों को भी अपनी अतिरिक्त मांगें समय पर पेश करने को कहा गया।
ये भी पढ़े: नासिक में सेवा पखवाडा अभियान की शुरुआत, सड़क आवास सफाई और वृक्षारोपण पर रहेगा फोकस
तपोवन के लक्ष्मीनारायण मंदिर के ऊपर नए घाट के निर्माण की संभावना है, जिससे श्रद्धालुओं की सुविधा और बढ़ेगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल और परिवहन मंडल के कर्मचारियों के निवास की व्यवस्था समन्वय के साथ की जाएगी। विभागीय आयुक्त डॉ. गेडाम ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग को नाशिक-त्र्यंबकेश्वर मार्ग निर्माण को प्राथमिकता देने और सड़क विभाजकों को एकसमान बनाने के निर्देश दिए।