नासिक में पेट्रोल हुआ सस्ता (pic credit; social media)
Petrol Price in Nashik: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए नाशिक से राहत भरी खबर आई है। 7 सितंबर 2025 को पेट्रोल की कीमतों में ₹0.49 की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद पेट्रोल का भाव ₹104.49 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हालांकि राहत मामूली है, लेकिन इससे वाहन चालकों और आम उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। कई वाहन चालक इस गिरावट का लाभ उठाने के लिए अपने वाहनों की टंकियां फुल करवा रहे हैं। संचालकों ने साफ किया कि ईंधन की कीमतें पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति और सरकार की कर नीति पर निर्भर करती हैं।
स्थानीय वाहन चालकों का कहना है कि लगातार बढ़ती कीमतों के बीच यह कमी भले ही छोटी हो, लेकिन इससे घरेलू बजट और परिवहन खर्च पर सीधा असर पड़ेगा। खासकर छोटे व्यापारी, ऑटो-रिक्शा चालक और टैक्सी चालक इस राहत को बड़ी राहत मान रहे हैं।
विशेषज्ञों ने चेताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें फिर से बदल सकती हैं। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि ईंधन की खपत में संयम बरतें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें।
इस बीच नाशिक सिटी प्रशासन ने पेट्रोल पंपों पर निगरानी कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि कोई भी पेट्रोल पंप संचालक अतिरिक्त दाम नहीं वसूल सकेगा और ईंधन की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा।
पेट्रोल की कीमतों में आई इस गिरावट ने बाजार में हल्की-फुल्की रौनक लौटा दी है। वाहन चालकों का मानना है कि अगर भविष्य में सरकार टैक्स में थोड़ी और राहत दे, तो यह आम जनता के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।