अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2’ के लिए बेस्ट एक्टर
SIIMA 2025 Full List of Winners: दुबई में शनिवार रात आयोजित हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) 2025 साउथ सिनेमा के लिए बेहद खास रहे। इस अवॉर्ड नाइट में तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों की धूम रही। कई दिग्गज सितारों को उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया। इस बार के शो में सबसे ज्यादा सुर्खियां ‘पुष्पा 2: द रूल’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बटोरीं।
साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर और उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई बल्कि अवॉर्ड सीजन में भी धमाल मचा रही है। दोनों सितारों ने अपनी कड़ी मेहनत और दमदार अदाकारी से दर्शकों और जूरी का दिल जीत लिया।
प्रभास और अमिताभ बच्चन की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का सम्मान दिया गया। वहीं, अमिताभ बच्चन को उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, और अन्ना बेन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। खास बात यह रही कि फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले कमल हासन को बेस्ट विलेन का खिताब दिया गया।
इस साल मलयालम इंडस्ट्री ने भी अवॉर्ड नाइट में अपनी खास छाप छोड़ी। साई पल्लवी और पृथ्वीराज सुकुमारन को उनके दमदार अभिनय के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। वहीं, ‘द गोट लाइफ’ और ‘एआरएम’ जैसी फिल्मों ने मलयालम सिनेमा को वैश्विक स्तर पर और भी मजबूत पहचान दिलाई। म्यूजिक कैटेगरी में भी ‘पुष्पा 2’ का जलवा बरकरार रहा। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, शंकर बाबू कंदुकुरी को बेस्ट सिंगर मेल और शिल्पा राव को बेस्ट सिंगर फीमेल का सम्मान दिया गया।
SIIMA 2025 ने इस बार नई प्रतिभाओं को भी भरपूर सराहा। पंखुड़ी गिडवानी (लव मौली) और भाग्यश्री बोरसे (मिस्टर बच्चन) को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस घोषित किया गया। वहीं, संदीप सरोज (समिति कुरोलु) ने बेस्ट डेब्यू एक्टर का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, नंद किशोर येमानी को उनकी फिल्म 35 ओका चिन्ना कथा के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।