
Ward 3 Election Controversy:नासिक के प्रभाग (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Counting Clash: नासिक के प्रभाग क्रमांक 3 में मतगणना के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार प्रियंका धनंजय माने की बढ़त स्पष्ट होने लगी। प्रतिद्वंद्वी पूनम दिगंबर मोगरे के समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर हंगामा करने की कोशिश की, जिससे मीनाताई ठाकरे स्टेडियम के बाहर भारी तनाव फैल गया।
चौथे दौर की मतगणना के बाद जैसे ही भाजपा प्रत्याशी की जीत का रुझान सामने आया, मोगरे समर्थकों ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी और शोर-शराबा शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और हंगामा कर रहे एक कार्यकर्ता को मतगणना केंद्र से बाहर निकाल दिया। इस विवाद के चलते कुछ समय के लिए मतगणना प्रक्रिया रोकनी पड़ी।
तनाव के बीच जब पूर्व विधायक बालासाहेब सानप मतगणना केंद्र पहुंचे, तो सुरक्षा कारणों से उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इस दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के दिगंबर मोगरे ने सानप से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि “प्रशासनिक स्तर पर सब कुछ मैनेज किया गया है।” हालांकि, सानप ने उन्हें संयम बरतने और चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा रखने की सलाह दी।
दूसरी ओर, प्रभाग क्रमांक 2 के प्रत्याशी बालाजी मालोदे ने ईवीएम मशीन बदले जाने का गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। हालांकि, इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। रुझान अपने खिलाफ जाता देख दिगंबर मोगरे मतगणना केंद्र से बाहर चले गए।
ये भी पढ़े: नासिक में काउंटिंग डे: 9 साल बाद फैसला आज; 122 सीटों के लिए 735 उम्मीदवारों की किस्मत तय
इस बीच, स्टेडियम के बाहर नतीजों की घोषणा के लिए लगाए गए लाउडस्पीकर के अचानक खराब हो जाने से भी संदेह की स्थिति बनी रही। कुछ उम्मीदवारों द्वारा पुनर्मतगणना (रिकाउंटिंग) की मांग किए जाने की चर्चाएं भी सामने आई हैं। फिलहाल, क्षेत्र में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।






