
मृणाल ठाकुर और धनुष (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mrunal Thakur And Dhanush Wedding On Valentine Day: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों की लिस्ट में इन दिनों मृणाल ठाकुर और धनुष का नाम तेजी से उभर रहा है। पिछले साल अगस्त में उनकी नजदीकियों की खबरें तब सामने आई थीं, जब फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में धनुष की मौजूदगी और मृणाल का उनसे मिलने के लिए उत्साहित होकर आगे बढ़ना, लोगों की नजरों में आ गया। इसके बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप की अटकलों ने जोर पकड़ लिया।
हालांकि, इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए मृणाल ठाकुर ने साफ किया था कि धनुष उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उनके को-स्टार अजय देवगन ने आमंत्रित किया था। मृणाल के इस बयान के बाद कुछ समय के लिए अफवाहें शांत हो गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर दोनों सुर्खियों में हैं।
इस बार वजह और भी बड़ी है। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर और धनुष कथित तौर पर 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, इस खबर पर अब तक दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर यह दावा तेजी से फैल रहा है और फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस शादी की अफवाहों की जड़ें फिर उसी अगस्त वाले प्रीमियर इवेंट से जुड़ी हैं। जब धनुष अपनी फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे, तब कई नेटिजन्स ने दावा किया कि वह खास तौर पर मृणाल को सपोर्ट करने के लिए वहां आए थे। इसके बाद से ही दोनों की बॉन्डिंग को लेकर चर्चाएं लगातार चलती रही हैं।
ये भी पढ़ें- The Raja Saab Collection Day 8: द राजा साब हिट हुई या फ्लॉप? 400 करोड़ की फिल्म का कितना हुआ कारोबार
इतना ही नहीं, कुछ समय पहले News18 से बातचीत में एक करीबी सूत्र ने दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा दावा किया था। सूत्र के अनुसार, “यह सच है कि मृणाल और धनुष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह रिश्ता अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए वे इसे फिलहाल सार्वजनिक नहीं करना चाहते। वे मीडिया की नजरों से बचने की कोशिश नहीं कर रहे और अपने रिश्ते को लेकर काफी सहज हैं। उनके करीबी दोस्त भी इस रिश्ते का पूरा समर्थन कर रहे हैं क्योंकि दोनों की सोच और वाइब काफी मेल खाती है।”
अब जब शादी की तारीख को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं, तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मृणाल और धनुष इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हैं या सच में कोई बड़ी घोषणा करते हैं। फिलहाल, यह कहानी अफवाहों और अटकलों के बीच ही घूम रही है।






