
नागपुर पुलिस (फाइल फोटो)
Nagpur Police illegal liquor seizure: नागपुर महानगर पालिका चुनाव मतदान गुरुवार को होना है, लेकिन इसके लिए सिटी पुलिस ने ए महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस ने अपराधियों और अवैध शराब विक्रेताओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी थी। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है। चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस ने कमर भी कस ली है।
अब तक 234 अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। आने वाले 3 दिनों में यह कार्रवाई और तेज होगी। इसके अलावा पुलिस ने 2 अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए, 1 को तड़ीपार, 818 पर अलग-अलग धाराओं के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई की। शहर में 2052 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है, जिसमें 1584 को छूट दी गई है। 313 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं।
नागपुर भर के पोलिंग बूथों और स्ट्रांग रूम में कुल 5,468 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 2 कंपनी और 1 प्लाटून का भी सहयोग लिया गया है। बंदोबस्त में सिटी पुलिस के 489 अधिकारी, 2,967 पुरुष पुलिसकर्मी और 1,080 महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस प्रकार शहर में कुल 4,047 पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
चुनाव ड्यूटी के लिए नागपुर ग्रामीण, वर्धा, अमरावती ग्रामीण और बुलढाना जिलों से भी पुलिस बल भेजा गया है। नागपुर ग्रामीण से 350 कर्मी, वर्धा जिला से 100, अमरावती ग्रामीण से 160 और बुलढाना से 260 कर्मी तैनात किए गए हैं। हाईवे सिक्योरिटी पुलिस के 30 जवान, रैपिड पुलिस टीम स्क्वॉड महिला यूनिट की 521 कर्मचारी और महाराष्ट्र पुलिस अकादमी, नाशिक से 32 अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीपी रविंद्रकुमार सिंगल ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान केंद्र, मतगणना स्थल और प्रमुख यातायात चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी), रॉयट कंट्रोल पथक (आरसीपी) के 3 दस्ते और गश्ती दल पूरे मतदान के दौरान अलर्ट पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें – Exclusive: देश में सिर्फ मोदी ब्रांड, CM फडणवीस ने नवभारत से की खास बातचीत, बोले- अजित ने मर्यादा तोड़ी
सीपी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि मतदाता बिना किसी भय के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें। हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सीपी ने कहा कि सभी उम्मीदवार और उनके समर्थकों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा। यदि कोई भी इसका उल्लंघन करेगा तो कानूनी कार्रवाई का पात्र होगा। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने या मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार शाम से ही सादी पोशाक में पुलिसकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में गश्त में लग गए। मतगणना होने तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और व्यापक स्तर पर गश्त की जाएगी।






