
Railway Board Member Visit:रेलवे बोर्ड के सदस्य हितेंद्र मल्होत्रा (सोर्सः सोशल मीडिया)
SECR Nagpur Division: रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) हितेंद्र मल्होत्रा ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर मंडल का विस्तृत दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कन्हान स्थित एमआरकेआई साइडिंग तथा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का गहन निरीक्षण किया और मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
उनके साथ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पांडेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राहुल अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दौरे की शुरुआत कन्हान स्थित एमआरकेआई साइडिंग के निरीक्षण से हुई। यहां मल्होत्रा ने माल लदान-उतारन कार्य, रेक हैंडलिंग प्रक्रिया, परिचालन व्यवस्था, सुरक्षा मानकों तथा यांत्रिक और वाणिज्यिक पहलुओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने साइडिंग की अधोसंरचना, कार्य निष्पादन की गति, समयपालन और सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए माल ढुलाई को अधिक कुशल, सुरक्षित और ग्राहक-अनुकूल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वृद्धि से जुड़े पहलुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की।
इसके बाद उन्होंने कन्हान गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) का निरीक्षण किया। यहां उपलब्ध आधुनिक लॉजिस्टिक सुविधाएं, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, कार्गो हैंडलिंग सिस्टम, भंडारण क्षमता, डिजिटल प्रक्रियाएं और भविष्य की विस्तार योजनाएं निरीक्षण के प्रमुख बिंदु रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत ऐसे कार्गो टर्मिनलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे माल परिवहन क्षमता बढ़ेगी और उद्योग व व्यापार को नई गति मिलेगी।
ये भी पढ़े: ‘उद्धवजी आणि पेंग्विन ला…’, चेहरे पर हंसी और 22 सेकंड का Video, नितेश राणे ने ठाकरे का ऐसे उड़ाया मजाक
दौरे के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मंडल की कार्यप्रणाली, माल ढुलाई की प्रगति, राजस्व अर्जन, ग्राहक संतुष्टि, नई पहलों और भविष्य की योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। मल्होत्रा ने नागपुर मंडल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए परिचालन दक्षता बढ़ाने, लॉजिस्टिक प्रक्रियाओं के सरलीकरण तथा यात्री और वाणिज्यिक सेवाओं में निरंतर सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से नागपुर मंडल अत्यंत महत्वपूर्ण है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इसकी भूमिका लगातार सशक्त हो रही है।






