
शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market on Budget Day: आगामी एक फरवरी को साप्ताहिक अवकाश रविवार होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी। स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने 1 फरवरी को इक्विटी मार्केट को ट्रेडिंग के लिए खुला रखने का फैसला किया है। दरअसल, इस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करेंगी। BSE और NSE दोनों ने अलग-अलग सर्कुलर जारी कर घोषणा की कि वे बजट के दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन करेंगे।
बीएसई और एनएसई द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि रविवार, 1 फरवरी को ट्रेडिंग की टाइमिंग वही रहेगी। मतलब ये हुआ कि प्री-ओपन मार्केट सुबह 9 बजे से 9:08 बजे तक खुलेगा जबकि नॉर्मल ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। गौरतलब है कि पीछले साल यानी की 1 फरवरी 2025 को शनिवार के दिन बजट पेश हुआ था, उस समय भी शेयर मार्केट ट्रेड के लिए खुला था।
भारतीय शेयर बाजार के लिए शनिवार और रविवार का दिन साप्ताहिक अवकाश का होता है। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में शनिवार या रविवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होती है। शायद यह हाल के समय में पहली बार होगा कि दलाल स्ट्रीट पर रविवार को ट्रेडिंग होगी। यह भी 2000 के बाद पहली बार है कि केंद्रीय बजट संसद में रविवार को पेश किया जाएगा। इससे पहले 2025 में निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया था।
15 जनवरी को बीएमसी चुनाव की वजह से शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई थी। अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 3 मार्च को होली, 26 मार्च को रामनवमी की वजह से वर्किंग डे होने के बावजूद बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा, 31 मार्च को महावीर जयंति, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहेब आंबडेकर जयंति की वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: BMC चुनाव के नतीजों के बीच उछला शेयर बाजार, हरे निशान में बंद हुआ निफ्टी-सेंसेक्स; IT शेयरों में बंपर तेजी
इसके अलावा एक मई को महाराष्ट्र दिवस, 28 मई को बकरीद, 26 जून को मुहर्रम, 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंति, 20 अक्टूबर को दशहरा की वजह से बाजार बंद रहेंगे। 10 नवंबर को दिवाली-बलिप्रतिपदा, 24 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।






