
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik Accident News: अवकाश से ड्यूटी पर वापस लौट रहे एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कांस्टेबल की ट्रक की टक्कर से दुखद मृत्यु हो गई. वहीं, अलग-अलग जगहों पर हुए एक अन्य हादसे में पिकअप और ट्रक की टक्कर में दो और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. महज़ कुछ ही घंटों के भीतर हुई इन दो गंभीर घटनाओं से नाशिक शहर सदमे में है. गंगापुर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कांस्टेबल रणजीत मुरलीधर अपसुंदे (38) आडगांव इलाके में रहते थे.
3 दिन की छुट्टी समाप्त कर शुक्रवार की सुबह 9 बजे उन्हें ड्यूटी पर उपस्थित होना था. वह सुबह 7 बजे अपने पैतृक गांव जांबुटके से अपनी कार (क्र. MH 01, BU 8885) से नाशिक आ रहे थे. राशेगांव के पास, एक तेज़ रफ़्तार ट्रक (GJ 15, AT 5031) ने उनकी कार को ज़ोरदार टक्कर मारी. इस भीषण दुर्घटना में कांस्टेबल अपसुंदे की मौके पर ही मृत्यु हो गई. उनके परिवार में उनकी पत्नी, 13 साल का बेटा और 8 साल की बेटी हैं. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया. शहर पुलिस बल ने इस कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें- सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड मामले में सनसनीखेज खुलासा! पुलिस के साथ सांसद का भी आया नाम, मचा हड़कंप
एक अन्य गंभीर दुर्घटना उंबराचा माथा टोलनाके के पास हुई, जहां गुजरात की ओर से आ रही एक पिकअप वैन (MH 17, CV 3273) ने सामने से आ रहे एक ट्रक (MH 01, D 3863) को टक्कर मार दी. इस टक्कर में पिकअप में सवार 2 लोग, श्यामसुंदर बेलदर (45, निवासी: ससून डॉक, मुंबई) और प्रसाद वाघुले (22, निवासी: माटुली खंदर, जि. अहमदनगर), की मौत हो गई. इन दोनों दुर्घटनाओं में भारी वाहनों (ट्रक) के शामिल होने से नाशिक क्षेत्र के राजमार्गों पर सुरक्षा का सवाल एक बार फिर गंभीर हो गया है.






