
अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News: विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की राकां सहित महायुति में शामिल बीजेपी एवं उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सत्ता में वापसी होने पर किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था. कर्जमाफी का वो वादा महायुति के नेताओं का पीछा नहीं छोड़ रहा है. नांदेड की एक सभा में डीसीएम अजीत को एक बार फिर से कर्जमाफी को लेकर किसानों के सवालों का सामना करना पड़ा है.
नांदेड़ जिले के उमरी में आयोजित राकां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पक्ष प्रवेश समारोह के दौरान किसानों ने कर्जमाफी के नारे लगाए. किया गया था. भाषण के दौरान शुरू हुई किसानों की नारेबाजी की वजह से अजीत को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा. बाद में अजीत ने किसानों के लिए अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा सामने रखा.
शनिवार को आयोजित पक्ष प्रवेश समारोह में शिरीष देशमुख गोरठेकर और कैलाश देशमुख गोरठेकर के नेतृत्व में 1500 कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से अजीत पवार की राकां में शामिल हुए. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. लेकिन इस दौरान उन्हें किसानों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. कर्ज कब माफ करोगे? भारी बारिश और बाढ़ ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया. दिवाली तक अनुदान और कर्ज माफी का वादा किया गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसा कहते हुए किसान कुर्सियों पर चढ़ गए. कुछ लोग कुर्सियां भी फेकने लगे.
किसानों का रौद्र रूप देखकर अजीत असमंजस में पड़ गए. उन्होंने अजीत ने यह कह कर मामले को संभालने का प्रयास किया कि मैंने ऐसा कभी भी नहीं कहा है कि हम कर्जमाफी नहीं करेंगे. लेकिन फिर भी किसान नारे लगाते रहे. इसलिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो किसानों को हिरासत में ले लिया.
अजीत ने कहा कि किसानों को कृषि के लिए आवश्यक जल, सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की जिम्मेदारी ली है और निभाएगी. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 32,000 करोड़ का खास पैकेज आवंटित किया गया है. ऊपरी पैनगंगा नहर का शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. साथ ही, युवा किसानों को आधुनिक और प्रगतिशील कृषि का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा.
यह भी पढ़ें- सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड मामले में सनसनीखेज खुलासा! पुलिस के साथ सांसद का भी आया नाम, मचा हड़कंप
आज पार्टी में शामिल होने के अवसर पर पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखा गया है. नए कार्यकर्ताओं को भी समान स्थान दिया जाएगा और उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाएगा. क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे परिवार का अभिन्न अंग है, उन्होंने ये भावनाएं व्यक्त कीं.






