
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Malegaon News: समाज में एकता, सामाजिक जिम्मेदारी और सांप्रदायिक सौहार्द को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नाशिक ग्रामीण पुलिस बल एवं शांति समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार (25 अक्टूबर) को ‘रन फॉर यूनिटी – मालेगांव मॅरेथॉन 2025’ का भव्य आयोजन किया गया. यह मॅरेथॉन स्व. बालासाहेब ठाकरे तालुका क्रीडा संकुल में संपन्न हुई, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मैराथन में 10, 5 और 3 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में सैकडो प्रतिभागियों ने भाग लिया. शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि दौड एकता के लिए के संदेश के साथ सडकों पर दौडते नजर आए.
इस अवसर पर राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतिभागियों के साथ दौड लगाई और कार्यक्रम का उत्साह दोगुना किया. उन्होंने उत्कृष्ट आयोजन के लिए नाशिक ग्रामीण पुलिस बल और शांति समिति की सराहना करते हुए कहा कि, “मालेगांव ने हमेशा एकता और सौहार्द का आदर्श प्रस्तुत किया है, और यह मॅरेथॉन उसी भावना का प्रतीक है.
कार्यक्रम के समापन पर मंत्री भुसे के हाथों विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र और स्मृति पदक प्रदान किए गए. नागरिकों की उत्साही भागीदारी के कारण यह मैराथन केवल खेल प्रतियोगिता न रहकर एकता, शांति और सामाजिक सौहार्द का सशक्त संदेश देने वाला आंदोलन बन गई. मॅरेथॉन का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक तेगबीर सिंह संधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दर्शन दुग्गड और सिद्धार्थ बारवाल ने किया.
यह भी पढ़ें- सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड मामले में सनसनीखेज खुलासा! पुलिस के साथ सांसद का भी आया नाम, मचा हड़कंप
शहर में भोर से ही रन फॉर यूनिटी के जयघोष से वातावरण गूंज उठा था. पुलिस बल, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संगठन और नागरिकों के सामूहिक सहभाग से मालेगांव मैराथन 2025 ने शहर में ऐक्य और भाईचारे का नया अध्याय रच दिया.






