
सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड मामले में सनसनीखेज खुलासा! पुलिस के साथ सांसद का भी आया नाम, मचा हड़कंप
Satara Sucide Case: एक लेडी डॉक्टर ने 23 अक्टूबर की रात एक होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। उनकी हथेली पर कुछ नाम लिखे मिले। पुलिस ने बताया कि ‘सुसाइड नोट’ में महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया कि उपनिरीक्षक पर तैनात पुलिस कर्मी गोपाल बदाने ने उसके साथ चार बार बलात्कार किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मामला महिला डॉक्टर का होने के कारण पुलिस भी सतर्क हो गई।
एसपी दोशी ने बताया कि सतारा पुलिस ने बदाने और बनकर के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। जांच चल रही थी कि लेडी डॉक्टर का एक लेटर मिला। चार पेज के इस लेटर में एक सांसद और उनके निजी सचिव का भी उल्लेख था, हालांकि उनका नाम नहीं लिखा गया। बताया गया कि पुलिस वाले डॉक्टर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का दबाव डालते थे, जिससे वह लंबे समय से तनाव में थी।
आरोपी प्रशांत बनकर की बहन ने कहा कि लेडी डॉक्टर प्रशांत से शादी करना चाहती थी। कुछ दिन पहले महिला डॉक्टर ने अपने प्रस्ताव से उसे प्रपोज भी किया था। लेकिन प्रशांत शादी के लिए तैयार नहीं था और दोनों में अनबन चल रही थी। प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है; वह बीटेक है और मुंबई में नौकरी करता है। वहीं पुलिस वाला अभी फरार है और उस पर विभागीय कार्रवाई भी की गई है।
लेडी डॉक्टर के पिता और भाई ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से न्याय की मांग की। पिता ने कहा, “आरोपियों को मौत की सज़ा दी जाए ताकि जो मेरी बेटी के साथ हुआ, वही किसी और लड़की के साथ न हो और उसे न्याय मिले।” उन्होंने इस केस की SIT से पूरी जांच कराने की भी मांग की। परिवार बहुत दुखी है क्योंकि बेटी, जो दिवाली पर घर आने वाली थी, हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चली गई।
यह भी पढ़ें- पत्नी से हुआ झगड़ा तो बाप ने जुड़वा बेटियों का रेत दिया गला, महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना
डॉक्टर की रिश्तेदार ने बताया कि भतीजी ने गुरुवार को अचानक आत्महत्या कर ली। उसने किसी को कुछ बताए बिना ड्यूटी खत्म होने के बाद होटल में जाकर आत्महत्या की। वह अक्सर बताती रहती थी कि अगर उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने के लिए परेशान किया गया या कोई और परेशानी






