
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Infrastructure Projects: नासिक अगले वर्ष नासिक-त्र्यंबकेश्वर में आयोजित होने वाले कुंभमेले की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कुंभमेले से संबंधित सभी विकास कार्यों को ‘मिशन मोड’ पर समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी कार्यालय के केंद्रीय सभागार में आयोजित एक महत्त्वपूर्ण बैठक में मंत्री गिरीश महाजन ने द्वारका सर्कल अंडरपास, नदी घाटों के निर्माण और ओझर हवाई अड्डे के विस्तार सहित विभिन्न बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की।
मंत्री ने विशेष रूप से द्वारका सर्कल के कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों के लिए भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और आवश्यकता पड़ने पर जनशक्ति बढ़ाई जाए, साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए, विभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम ने सभी
प्रशासनिक विभागों को कुंभमेले से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने बैठक में भू-अधिग्रहण की वर्तमान प्रगति की जानकारी देते हुए मंत्री महोदय को आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तावित विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिए आएंगे। इस वर्ष कुंभमेले के ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी संपन्न होना है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम, कुंभमेला विकास प्राधिकरण के आयुक्त शेखर सिंह, पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, मनपा आयुक्त मनीषा खत्री और जिलाधिकारी आयुष प्रसाद सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:-कुंभमेला प्रशासन पर साधु-संतों की नाराजगी, गिरीश महाजन ने संतों को समाधान का दिया भरोसा
मंत्री महाजन ने कहा कि आगामी कुंभमेले को ‘स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित’ बनाना हमारी प्राथमिकता है। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी विभाग आपसी मतभेदों को किनारे रखकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें।






