
खुशबू पाटनी रिएक्शन (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Khushboo Patani Reaction: सनी देओल स्टारर मल्टीस्टार फिल्म ‘बॉर्डर-2’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और फिल्म ने अब तक ग्लोबल लेवल पर करीब 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म का कलेक्शन मजबूत बना रहेगा। इसी बीच सेना में मेजर रह चुकीं और महिला सुरक्षा पर बेबाक राय रखने वाली खुशबू पाटनी ने फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
खुशबू पाटनी ने ‘बॉर्डर-2’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने खासतौर पर फिल्म में वरुण धवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। खुशबू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन के मेजर होशियार सिंह दहिया वाले लुक की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बॉर्डर-2 अभी देखी। वरुण धवन का काम लाजवाब है। उनके द्वारा निभाई गई होशियार सिंह दहिया की परफॉर्मेंस हमेशा याद रखी जाएगी।
खुशबू ने आगे सेना के जीवन को याद करते हुए लिखा कि हम भाई-बहन की तरह जीते हैं और भाई-बहन की तरह मरते हैं। नाम, नमक और निशान को कभी नहीं भूलते। जय हिंद, जय भवानी। उनके इस पोस्ट से साफ झलकता है कि फिल्म ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि उनके फौजी जज्बे को भी फिर से जगा दिया। इस फिल्म ने मेरी कई पुरानी यादें ताजा कर दीं, खासकर ट्रेनिंग के दिन।
इससे पहले भी खुशबू पाटनी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी आर्मी लाइफ की झलक दिखाई थी। उन्होंने फौजी वर्दी में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह अपने पुराने मेजर अवतार में नजर आईं। हाथ में वॉकी-टॉकी और आंखों पर काला चश्मा लगाए उनका लुक काफी दमदार लगा था, जिसे फैंस ने भी खूब पसंद किया। वहीं बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘बॉर्डर-2’ ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई की है।
फिल्म ने पहले दिन करीब 32 करोड़ रुपये, शनिवार को 36.5 करोड़, रविवार को 54 करोड़ और सोमवार को लगभग 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मंगलवार को फिल्म ने 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने दम दिखाया है और अब तक 270.7 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।






