
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Mayor Selection Nashik Politics: नासिक महापालिका में महापौर पद महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद पिछले कुछ दिनों से स्थानीय राजनीति में चल रही चर्चाओं पर सोमवार को विराम लगने को संभावना जताई जा रही है।
राज्य के मंत्री गिरीश महाजन आज नासिक दौरे पर आ रहे हैं और उनकी मौजूदगी में महापौर चयन से जुड़ी गतिविधियों को गति मिलने की राजनीतिक हलकों में चर्चा है। सोमवार सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य शासकीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में मंत्री महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के बाद शाम को वे भाजपा के स्थानीय नेताओं, प्रमुख पदाधिकारियों और निर्वाचित नगरसेवकों के साथ अलग बैठक कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में महापौर पद के संभावित नामों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।
महापौर पद महिलाओं के लिए आरक्षित होने से इक्छुकों में उत्साह बढ़ा है, लेकिन पार्टी के अंदर समन्वय, गुटबाजी और शीर्ष स्तर की
राजनीतिक समीकरणों के कारण अंतिम निर्णय में देरी होती दिख रही थी।
हालांकि, महाजन के दौरे के बाद इस प्रक्रिया को स्पष्ट दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
महापौर पद के साथ-साथ उपमहापौर, गटनेता (दल नेता) तथा अन्य पदों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।
स्थानीय स्तर की सिफारिशों के बाद अतिम सूची पार्टी नेतृत्व को भेजी जाएगी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सहमति के बाद
ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी, ऐसी जानकारी पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही है।
इस बीच शहर का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमाने लगा है और इच्छुकों द्वारा लॉबिंग शुरू होने की भी चर्चा है।
यह भी पढ़ें:-नासिक में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी को भव्य परेड; गिरीश महाजन करेंगे ध्वजारोहण
कुछ लोग अनुभव की प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं, तो कुछ नए चेहरे को मौका देने के पक्ष में नजर आ रहे है।
हालांकि, आधिकारिक घोषणा होने तक ये सभी चर्चाएं केवल कयासों तक ही सीमित रहेगी। आज की बैठकों के बाद राजनीतिक तस्वीर कुछ हद तक साफ हो सकती है और नाशिवा के अगले महापौर का चेहरा कौन होगा, इस पर सबकी नजरें टिकी है।






