
अजित पवार, फोटो- नवभारत
Political Leaders Mourn Ajit Pawar’s Death: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में एक दुखद विमान हादसे में निधन हो गया है। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है और प्रधानमंत्री मोदी से लेकर विपक्षी दलों के नेताओं तक, सभी ने इसे भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।
बुधवार सुबह बारामती में हुए लियरजेट-45 विमान हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत की खबर ने देश को झकझोर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अजित पवार को ‘जनता का नेता’ बताया। पीएम मोदी ने कहा कि अजित पवार का जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव था और उन्हें महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में एक समर्पित व्यक्ति के रूप में सम्मान प्राप्त था। उन्होंने विशेष रूप से प्रशासनिक मामलों में पवार की समझ और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के उनके जुनून की सराहना की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार को ‘वचन का पक्का’ आदमी बताते हुए श्रद्धांजलि दी। शिंदे ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे और पवार उपमुख्यमंत्री, तब उन्होंने एक टीम की तरह काम किया और ‘लाडली बहन योजना’ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा।
#WATCH | Delhi | On the passing away of his colleague Ajit Pawar, Maharashtra Dy CM Eknath Shinde says,” It is an unfortunate day for Maharashtra. This is a painful incident for su and whole of Maharashtra. Ajit Dada was a man of his word. We worked as a team when I was the CM,… pic.twitter.com/6eVGza16Uo — ANI (@ANI) January 28, 2026
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि, ‘महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2026
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे राजनीति और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया, वहीं चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने भी इस असमय निधन को देश के लिए एक बड़ा आघात करार दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने भी उनके साथ बिताए गए समय और उनकी जनसेवा के प्रति निष्ठा को याद किया।
महाराष्ट्र के बारामती में विमान क्रेश हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजित पवार जी की मृत्यु की खबर अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और इस संकट की घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/iZxoVFp8Jy — Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 28, 2026
अजित पवार के निधन की खबर सुनकर उनके पुराने साथी और एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख कैमरे के सामने ही फूट-फूट कर रो पड़े और उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने पवार की पत्नी सुनेत्रा और सांसद सुप्रिया सुले से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
विपक्षी खेमे से शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वैचारिक मतभेदों के बावजूद अजित पवार एक निष्ठावान व्यक्ति थे जो अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। डीएमके सांसद टी. शिवा और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने भी इस घटना को बेहद दुखद और परेशान करने वाला बताया।
यह भी पढ़ें: अजित पवार ने चाचा शरद पवार से सीखा था राजनीति का ककहरा, फिर बने महाराष्ट्र की राजनीति के ‘दादा’
क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन ने भी कहा कि यह एक चौंकाने वाला हादसा है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। वर्तमान में डीजीसीए (DGCA) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि लियरजेट-45 विमान में किस तरह की तकनीकी खराबी आई थी।
अजित पवार का बारामती के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान नीचे उतरते समय अचानक अनियंत्रित हो गया और एक बड़े विस्फोट के साथ उसमें आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि चाहकर भी लोग मदद नहीं कर सके। उनके आकस्मिक निधन ने न केवल महाराष्ट्र की राजनीति के समीकरण बदल दिए हैं, बल्कि उनके लाखों समर्थकों को भी गहरे शोक में छोड़ दिया है।






