
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोसल मीडिया )
Fitness Certificate Fees News: राज्य सरकार द्वारा गाड़ी के फिटनेस सर्टिफिकेट और रिन्यूअल फीस में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे ‘ट्रांसपोर्टर बचाव अभियान’ को बड़ी सफलता मिली है।
आरटीओ विभाग द्वारा मांगों को पूरा करने का ठोस आश्वासन मिलने के बाद ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने अपना प्रस्तावित मार्च और विरोध प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया है।
विभिन्न ट्रांसपोर्टर संगठनों ने अपनी समस्याओं को लेकर आरटीओ ऑफिस पर मोर्चा निकालने का निर्णय लिया था। स्थिति को देखते हुए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर प्रदीप शिंदे ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया।
बैठक के दौरान आरटीओ अधिकारी ने ‘रोसमार्टी कंपनी’ (फिटनेस सेंटर) के मालिक के सामने स्वीकार किया कि नासिक स्थित सेंटर में तकनीकी दिक्कतें हैं। उन्होंने इन्हें जल्द ठीक करने का भरोसा दिलाया।
सभी संगठनों ने दोटूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि 1 जनवरी तक ये दिक्कतें दूर नहीं हुई, तो फिटनेस सेंटर को बंद कर दिया जाएगा। ट्रांसपोर्टर्स की अन्य प्रमुख मांगों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:-3500 करोड़ के विकास कार्यों पर संतों का असंतोष, कुंभ प्लानिंग में अनदेखी पर भड़के अखाड़े
फीस बढ़ोतरी रद्द करने, ई-चालान की समस्याओं और चेक पोस्ट से जुड़े मुद्दों का प्रस्ताव नासिक आरटीओ द्वारा सीधे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भेजा जाएगा।
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने आश्वस्त किया है कि इस रिपोर्ट को राज्य मंत्रालय भेजा जाएगा ताकि सरकार के सामने ट्रांसपोर्टर्स का पक्ष मजबूती से रखा जा सके, मोटर ओनर्स वर्कर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन जाधव ने बताया कि प्रशासन के भरोसे के बाद आंदोलन को कुछ समय के लिए विराम दिया गया है। इस अवसर पर अजीम भाई सैयद, संतोष भागवत, विनायक वाघ, विनोद शर्मा, इंद्रपाल सिंह चड्ढा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।






