
नासिक महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Election: नाशिक महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सक्रियता बढ़ा दी है। शनिवार को पार्टी की ओर से इच्छुक उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें भारी उत्साह देखने को मिला।
एक ही दिन में नाशिक शहर के सभी विभागों के इंटरव्यू तय किए जाने के कारण सुबह से ही मनसे कार्यालय पर टिकट के दावेदारों की भीड़ जुट गई। साक्षात्कार प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पार्टी प्रशासन ने नाशिक के छहों विभागों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया था। इसके बावजूद उम्मीदवारों की संख्या अपेक्षा से अधिक होने के कारण कार्यक्रम में कुछ बदलाव भी करने पड़े।
सुबह के सत्र में पंचवटी और नाशिक रोड विभाग के इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा की गई। इसके बाद दोपहर में मध्य (पूर्व) और मध्य (पश्चिम) नाशिक विभाग के दावेदारों के इंटरव्यू हुए। शाम और रात के सत्र में सातपुर, नवीन नाशिक और सिडको विभाग के उम्मीदवारों की प्रक्रिया देर रात तक चली।
मनसे ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे साक्षात्कार के दौरान अपने सामाजिक कार्यों का विवरण, अपने-अपने वार्ड की प्रमुख समस्याएं और चुनाव जीतने की ठोस रणनीति लिखित रूप में प्रस्तुत करें। पार्टी का उद्देश्य केवल लोकप्रियता नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सक्रिय और संगठन के प्रति प्रतिबद्ध उम्मीदवारों का चयन करना बताया गया।
उम्मीदवारों की योग्यता, संगठनात्मक कार्य, सामाजिक जुड़ाव और स्थानीय प्रभाव का आकलन करने के लिए मनसे के वरिष्ठ नेताओं की एक विशेष पैनल टीम साक्षात्कार प्रक्रिया में मौजूद रही। सूत्रों के अनुसार, साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों से उनके वार्ड की बुनियादी समस्याओं, नागरिक सुविधाओं, विकास के मुद्दों और पार्टी की विचारधारा को लेकर उनकी समझ पर भी सवाल किए गए।
ये भी पढ़ें :- BJP में टिकट की होड़, फरांदे बोलीं-किसी एक नेता से टिकट तय नहीं होगा
मनसे नेतृत्व का मानना है कि सुनियोजित उम्मीदवार चयन ही आगामी मनपा चुनाव में पार्टी की स्थिति को मजबूत कर सकता है। इसी रणनीति के तहत पार्टी ने पहले चरण में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इंटरव्यू और आंतरिक समीक्षा के बाद जल्द ही उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।






