
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navi Mumbai News In Hindi: सिडको द्वारा भूखंड आवंटन मामले में महाविकास आघाड़ी के नेताओं द्वारा मनपा चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरने की साजिश रची जा रही है।
विपक्ष को इस साजिश में भाजपा के कुछ नेताओं के शामिल होने की चर्चा नवी मुंबई में शिंदे की शिवसेना के पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। शिंदे सेना के पदाधिकारी इस बात की चर्चा करने में लगे हैं कि पिछले कुछ सालों से उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वन मंत्री गणेश नाईक के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी है।
नाईक ठाणे जिले में एकनाथ शिंदे का प्रभाव कम करने का प्लान बना रहे हैं, किंतु उनको इस प्लान में सफलता नहीं मिल रही है। नवी मुंबई में शिवसेना कमजोर होने की बजाय लगातार मजबूत होती जा रही है, इसलिए नाईक शिंदे के खिलाफ प्रॉक्सी वार का सहारा ले रहे हैं। इसलिए वे बिवलकर भूखंड प्रकरण में शिवसेना और एकनाथ शिंदे को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सिडको नगर विकास मंत्रालय के अधीन आता है और नगर विकास मंत्रालय एकनाथ शिंदे के पास है। विपक्ष लगातार सिडको के तत्कालीन अध्यक्ष संजय शिरसाट पर 5 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहा है। शिंदे सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि इन दिनों गणेश नाईक वन मंत्री है और वन विभाग की तरफ से ही सिडको में भ्रष्टाचार होने की बात कही गई है।
साथ ही सिडकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश भी की गई है। हालांकि गणेश नाईक खुद भी कई बार सिडको पर भूखंड आवंटन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं इसलिए शिंदे सेना के पदाधिकारियों के बीच चर्चा की जा रही है कि भाजपा के नेता विपक्ष के साथ सांठगांठ कर चुके हैं ताकि एकनाथ शिंदे की छवि को धूमिल किया जा सके।
वन विभाग की रिपोर्ट आने के बाद शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक बार फिर बिवलकर परिवार का मुद्दा जोरों से उठाया है और कहा है कि सिंहको ने बिवलकर परिवार ने शिवसेना नेताओं तथा सिडको अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है, इसलिए बिवलकर परिवार पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए, इस मामले में विधायक रोहित पवार ने नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे से मुलाकात भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- चेंबूर से Thane तक फैला सनसनीखेज मामला, प्रेमिका पर हमला करने वाला नाबालिग पकड़ा गया






