
देवयानी फरांदे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: आगामी मनपा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में टिकट के दावेदारों की लंबी कतार लग गई है। नाशिक शहर की 122 सीटों के लिए – करीब 1100 उम्मीदवारों ने अपनी इच्छा जताई है।
इस बीच, नवनियुक्त चुनाव – प्रमुख विधायक देवयानी फरांदे ने साफ कर दिया है कि केवल पहचान के दम पर टिकट नहीं मिलेगा। विधायक राहुल ढिकले की जगह जिम्मेदारी संभालने के बाद शुक्रवार, 19 दिसंबर को भाजपा कार्यालय में हुई पहली बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया।
विधायक फरांदे ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी इस गलतफहमी में न रहे कि किसी नेता से नजदीकी उसे उम्मीदवार बना देगी। उन्होंने कहा, “यह न सोचें कि मेरी फरांदे से जान-पहचान है तो टिकट पक्का है। कोई भी एक व्यक्ति आपको टिकट नहीं दे सकता।”
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: मनमाड-सिन्नर समेत 11 नगरपरिषदों के नतीजे आज, सियासी तस्वीर होगी साफ
उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से पार्टी की चुनाव समिति, कोर कमेटी का निर्णय, जमीनी सर्वेक्षण (ग्राउंड सर्वे) के आधार पर ही किया जाएगा। टिकट की होड़ में अक्सर उम्मीदवार एक-दूसरे की कमियां गिनाते हैं। इस पर फरांदे ने नसीहत दी कि प्रचार के दौरान दूसरे दावेदारों की बदनामी बिल्कुल न करें। उन्होंने समझाया कि चुनाव जीतने के लिए अंत में सभी की मदद की जरूरत पड़ती है। कुंभमेला मंत्री गिरीश महाजन के ‘100 प्लस’ सीटों के संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने सभी को एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया।






