सिंहस्थ कुंभ मेला (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Kumbh: नाशिक के जिला कलेक्टर जलज शर्मा ने आश्वासन दिया है कि आगामी कुंभ मेले के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी। यह आश्वासन उन्होंने त्र्यंबकेश्वर में संबंधित भू-स्वामियों और किसानों के साथ हुई एक बैठक में दिया। यह बैठक 21 सितंबर को शाम में त्र्यंबकेश्वर नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई थी। इसमें उप-विभागीय अधिकारी पवन दत्ता, भूमि अधिग्रहण अधिकारी राजेंद्र वाघ, तहसीलदार श्वेता संचिती और नगर पालिका के मुख्य अधिकारी राहुल पाटिल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर शर्मा ने बैठक में बताया कि कुंभ मेले के लिए नदी घाटों और 30 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए त्र्यंबकेश्वर की सीमा में भूमि का अधिग्रहण आवश्यक है। उन्होंने किसानों से इस प्रक्रिया में सरकार का सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया और उससे संबंधित मुद्दों की जानकारी दी और भू-स्वामियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। इस पर किसानों ने भी प्रशासन के इस प्रयास में सहयोग करने का आश्वासन दिया। कुछ किसानों ने अपनी जमीन के लिए चार गुना अधिक कीमत की भी मांग की। स्टांप शुल्क के संबंध में भी चर्चा हुई। भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने इस क्षेत्र की जानकारी दी, और मुख्य अधिकारी पाटिल ने सभी का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- यवतमाल जिले की 18342.37 लाख की निधि मंजूर, जुलाई और अगस्त महीनों के नुकसान की जल्द होगी भरपाई
सिंहस्थ कुंभ मेला विकास योजना के तहत, बाईपास रोड के निर्माण की भी चर्चा की गई। यह योजना क्षेत्र के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।