नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Malegaon News: मालेगांव मनपा की टीम ने आवारा जानवर के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए 37 आवारा जानवर पकडे और संबंधित मालिकों से 55 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। इनमें से 11 पशु छोड दिए गए हैं। नागरिकों को भीडभाड वाले क्षेत्रों में आवारा जानवरो की टक्कर से दुर्घटनाओं का खतरा बढ गया था।
वहीं, बाजारपेठ और मुख्य सडकों पर वाहनों की आवाजाही बाधित होकर जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। इसी पृष्ठभूमि में मनपा ने विशेष पथक नियुक्त कर कार्रवाई शुरू की है।
जानवर मालिक अपने जानवरो को घर या निवास स्थान पर बांधकर रखें। यदि जानवर सडक पर छोडे गए तो मनपा द्वारा पकडे जाएंगे। पुनरावृत्ति होने पर संबंधित मालिक पर फौजदारी अपराध दर्ज किया जाएगा। इस अभियान में नागरिकों से सहकार्य की अपेक्षा है ऐसा मनपा आयुक्त ने स्पष्ट किया है।
यह भी पढ़ें- यवतमाल जिले की 18342.37 लाख की निधि मंजूर, जुलाई और अगस्त महीनों के नुकसान की जल्द होगी भरपाई