
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Election Security: नासिक शहर के इंदिरानगर इलाके में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों और उन्हें शरण देने में मदद करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति सहित कुल 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक अपनी पहचान छिपाकर गैर कानूनी तरीके से इंदिरानगर के कवठेकर वाड़ी और पांडवलेनी परिसर में निवास कर रहे हैं।
इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर संदिग्धों को हिरासत में लिया जिन में शिल्पी मोहम्मद शुकरअली अकथेर, सौम्या संतोष नायक उर्फ सुल्ताना शब्बीर शेख (28), मुनिया खातून टुकू शेख (29), सोन्या कबिरूल मंडल उर्फ सानिया रफीक शेख, मुक्ता जोलील शेख (35), शामोली बेगम उर्फ सामसू खान (35), लकी उर्फ लियाकत हमीद कुरेशी (स्थानीय मददगार, नासिक निवासी), पकड़े गए सभी नागरिक बांग्लादेश के विभिन्न जिलों (हबीबगंज, गाजीपुर, जोशुर और नोडाइल) के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव से पहले गठबंधनों में उथल-पुथल, सीट बंटवारे पर फंसी महायुति, भाजपा अकेले मैदान में?
मनपा चुनाव की सरगर्मी के बीच अवैध रूप से रह रहे इन विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने से शहर में घुसपैठ का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है।






