ATS (File Photo)
Pakistan Connection: आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान स्थित लोगों से उनके संभावित संबंधों की खुफिया जानकारी के आधार पर काम्पटी से दो लोगों को हिरासत में लिया है। एटीएस की नागपुर इकाई द्वारा शनिवार तड़के की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। खबरों के अनुसार, दोनों व्यक्ति काफी समय से काम्पटी में रह रहे थे और कथित तौर पर सोशल मीडिया पर सक्रिय थे।
पाकिस्तान में कुछ लोगों से संपर्क
आरोप है कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में थे, जिसकी सूचना एटीएस को दी गई थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए, टीम ने उन्हें हिरासत में लिया और गहन पूछताछ के लिए नागपुर स्थित एटीएस कार्यालय ले गई। अधिकारी पाकिस्तानी नागरिकों के साथ उनके बात की प्रकृति और मकसद की जांच कर रहे हैं।
यह घटनाक्रम “ऑपरेशन सिंदूर” घटना के कुछ महीने बाद हुआ है, जिसमें कपिल नगर थाना क्षेत्र की एक महिला कथित तौर पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके पाकिस्तान चली गई थी। पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए जाने और गहन पूछताछ से पहले, उसने भी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में लोगों से संपर्क स्थापित किया था।
यह भी पढ़ें- ‘864 दिनों की हिंसा… आपने तब से 46 विदेश यात्राएं की, मणिपुर नहीं गए’, PM के दौरे पर खड़गे का हमला
जांच अब दोनों काम्पटी निवासियों के असली मकसद को जानने पर फोकस है, तथा ये भी कि क्या पाकिस्तान के साथ उनका संबंध किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।