नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News: नाशिक शहर में लगातार हत्याओं की वारदातें सामने आ रही हैं। बुधवार रात सातपुर के श्रमिकनगर क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की कोयते से वार कर हत्या किए जाने के बाद, गुरुवार दोपहर इंदिरानगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक और हत्या की घटना घटी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राशिद हारून शेख है।
घटना इंदिरानगर इलाके में स्थित सेल पेट्रोल पंप के पीछे हुई। बताया जा रहा है कि मृतक व आरोपी दोनों अंबड क्षेत्र के रहने वाले हैं। राशिद अपने जन्मदिन के कार्यक्रम की बुकिंग करने आया था, तभी पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया गया।
महज कुछ घंटों के भीतर दो हत्याओं ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। बुधवार रात हुए हत्याकांड के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने नाशिक शहर की कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- अजित पवार के बाद एकनाथ शिंदे ने भी किया ऐलान, शिवसेना के मंत्री भी किसानों को देंगे एक माह का वेतन