नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News: नाशिक के मखमलाबाद रोड स्थित ड्रीम कैसल सिग्नल के पास एक बड़ी शुभकामना कमान अचानक ढह गई। हादसे के समय सड़क पर भीड़ न होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पंचवटी क्षेत्र में नवरात्रोत्सव के अवसर पर इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नेताओं के साथ अपनी छवि वाले होर्डिंग और शुभकामना कमानें जगह-जगह लगाई गई हैं। घटना से यह स्पष्ट हुआ है कि इन्हें लगाते समय सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया गया। लेकिन 3 लोगों के घायल होने की चर्चा है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कमान के गिरने से वहां लगा पथदीप का खंभा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। भाजपा के पूर्व नगरसेवक कमलेश बोडके ने कहा कि इस घटना के लिए कमान लगाने वालों की लापरवाही जिम्मेदार है। पिछले वर्ष मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में इसी तरह की कमान गिरने से 16 लोगों की मौत और 75 से अधिक घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें- अजित पवार के बाद एकनाथ शिंदे ने भी किया ऐलान, शिवसेना के मंत्री भी किसानों को देंगे एक माह का वेतन
उस घटना के बाद नासिक शहर में कमानों और होर्डिंग्स का ऑडिट किया गया था। इसके बावजूद, त्योहारों के दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और पूर्व नगरसेवक बड़ी संख्या में होर्डिंग्स और कमानें खड़ी करते हैं। इन्हें खड़ा करते समय आवश्यक सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है, लेकिन इस ओर लगातार लापरवाही देखी जा रही है।