अनुपम खेर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Anupam Kher Struggle Story: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआती चुनौतियों और संघर्षों को याद करते हुए एक भावुक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे लाखों लोग मुंबई में अपने सपनों के साथ आते हैं, लेकिन अवसर केवल कुछ ही लोगों को मिल पाते हैं। ऐसे में हार नहीं माननी चाहिए और लगातार अपने लिए लड़ते रहना जरूरी है।
दरअसल, अनुपम खेर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली बड़ी फिल्म सारांश में उन्हें रोल मिलने के बावजूद अचानक उनकी जगह अनुभवी अभिनेता संजिव कुमार को ले लिया गया। यह उनके लिए बड़ा झटका था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्म निर्देशक महेश भट्ट से बार-बार मिलने के बाद अंततः वह मौका मिला, जिसने उनका करियर बना दिया।
उन्होंने बताया, “जिंदगी ने कई बार मुझे परखा है। 1984 में सारांश में मेरा रोल लगभग था, लेकिन मुझे बाहर कर दिया गया। अगर उस समय मैं चुप रहता और अपने लिए खड़ा नहीं होता, तो शायद आज यह मुकाम हासिल नहीं होता। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे मौके अक्सर आते हैं, जहां खुद के लिए लड़ना पड़ता है।”
अनुपम खेर ने यह भी साझा किया कि यश चोपड़ा की फिल्म लम्हे के समय उन्हें कुछ इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनके 40 साल के करियर में हर सफलता के पीछे संघर्ष की एक कहानी है।
वो आगे कहते हैं, “दर्शक हमेशा अच्छी प्रेम कहानियों की तलाश में रहते हैं। मोहित सूरी जैसे निर्देशक आशिकी जैसी फिल्मों के जरिए उस पुराने जादू को वापस लाते हैं। फिल्मों के गाने भी दर्शकों को पसंद आने पर उनकी पहचान और सफलता को और मजबूत बनाते हैं। लेकिन कई बार डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर मालिक केवल उन फिल्मों पर ध्यान देते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं। बाकी अच्छी फिल्में नजरअंदाज हो जाती हैं।”
अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के दोबारा रिलीज पर उन्होंने कहा, “मैं दूसरे मौके पर पूरी तरह विश्वास रखता हूं। जैसे देश की सेवाओं में आईएएस या आईपीएस को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलता है, वैसे ही फिल्मों को भी दर्शकों के सामने दोबारा आने का अवसर मिलना चाहिए।”
ये भी पढ़ें- Thamma: प्यार, खून, हंसी और हॉरर से सजी मैडॉक की सबसे बड़ी दिवाली ब्लॉकबस्टर
अनुपम खेर ने बताया कि यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में फिर से दिखाई जाएगी, हालांकि इस बार केवल 20 शहरों में सीमित रिलीज होगी। इसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। उनका मानना है कि फिल्म दर्शकों तक पहुँच सके, यही सबसे बड़ी जीत होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)