थामा दीवाली पर मचाएगी तहलका, मैडॉक फिल्म्स की पहली हॉरर-लव स्टोरी
Thamma Will Become Big Blockbuster On Diwali: मैडॉक फिल्म्स थामा के जरिए इस दिवाली एक ऐसा धमाका करने जा रही है, जो न सिर्फ डर और हंसी का नया तड़का देगा, बल्कि पूरे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को एकजुट कर सकता है।
फिल्म ‘थामा’ को लेकर इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल है, और माना जा रहा है कि यह मैडॉक की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे महत्वाकांक्षी रिलीज़ हो सकती है। इसफिल्म के माध्यम से भारत में पहली बार सिनेमेटिक हॉरर कॉमेडी मल्टीवर्स की शुरुआत हो सकती है।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन जो बात इसे और खास बनाती है, वह है इसमें ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुन्ज्या ’ जैसी फिल्मों के फेमस किरदारों की संभावित झलक देखने को मिलेगी। अगर ये कयास सही साबित होते हैं, तो ‘थामा’ भारत की पहली cinematic horror-comedy multiverse (सिनेमेटिक हॉरर कॉमेडी मल्टीवर्स) की शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Aamir Khan: आमिर खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा
‘थामा’ को मैडॉक फिल्म्स की पहली हॉरर-लव स्टोरी बताया जा रहा है, जिसमें डर, कॉमेडी, एक्शन और खूनी रोमांस का जबरदस्त मेल होगा। निर्माता दिनेश विजान इस यूनिवर्स को विस्तार देने के लिए बड़े विज़न के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी इसकी रहस्यमयी और रोमांचक दुनिया को जीवंत करने वाला है।
फैंस पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साहित हैं और इसे एक “थामा-केदार दिवाली” बता रहे हैं। चर्चा ये भी है कि यह फिल्म मैडॉक यूनिवर्स के सभी किरदारों को एक साथ लाकर एक ‘Avengers-style’ हॉरर यूनिवर्स की नींव रख सकती है।
हालांकि आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतज़ार है, लेकिन जोश और जिज्ञासा अपने चरम पर है। अगर ये सब सच हुआ, तो ‘थामा’ न सिर्फ एक फिल्म होगी, बल्कि एक सिनेमैटिक मूवमेंट का आगाज़ होगी, जिसमें भारतीय हॉरर-कॉमेडी को मिलेगा उसका बहुप्रतीक्षित यूनिवर्स।