
नाशिक एयरपोर्ट
Nashik News: नाशिक-दिल्ली हवाई सेवा की लंबे समय से चली आ रही व्यावसायिक और यात्रियों की मांग अब पूरी हो गई है. दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद भास्कर भगरे के प्रयासों से यह सेवा 26 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है. सांसद भगरे और नाशिक के सांसद राजाभाऊ वाजे ने इस नई विमान सेवा से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए सांसद भास्कर भगरे ने बताया कि उन्होंने नाशिक-दिल्ली हवाई सेवा नियमित रूप से शुरू करने के लिए लगातार प्रयास और फॉलो-अप किया था और आज इन प्रयासों को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि वह इस सेवा से सीधे दिल्ली जा रहे हैं, जहां आज वह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे.
इस बैठक में सांसद भगरे दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ नाशिक जिले और महाराष्ट्र के किसानों की समस्याओं को कृषि मंत्री के सामने रखेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक और सरकारी नीतियों या अन्य संकटों से तबाह हुए किसानों को राहत देने के लिए वह संपूर्ण कर्ज माफी की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें- संकट में यवतमाल के किसान! कपास बिक्री से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं, गारंटी मूल्य से वंचित होने का डर
इस महत्वपूर्ण यात्रा में नाशिक लोकसभा के सांसद राजाभाऊ वाजे और सह्याद्री फार्म्स के विलास अण्णा शिंदे भी सांसद भगरे के साथ थे. ओझर (मिग) से दिल्ली के लिए रात की विमान सेवा शुरू होने पर सांसद भगरे और सांसद वाजे ने ओझर हवाई अड्डे पर कर्मचारियों के साथ केक काटकर अपनी खुशी व्यक्त की.






