नासिक में नो-ड्रोन फ्लाई जोन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नासिक: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से सतर्कता बरतने के लिए पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने 31 मई तक ‘नो ड्रोन फ्लाई झोन’ घोषित कर दिया है। इसकी सीमा में पुलिस, सेना, एयरफोर्स सहित प्रेस और मंदिरों का समावेश है। कोरोना काल में महाराष्ट्र पुलिस अकादमी के परिसर में बिना इजाजत ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया था। इसके बाद से ड्रोन पर लगी पाबंदी को कठोर कर दिया गया है।
शहर की सीमा में ड्रोन, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हॉट एयर बलून्स, माईक्रोलाइट एयरप्लेन उड़ाने पर पाबंदी लग गई है। नासिक में ‘स्कूल ऑफ आर्टिलरी’, ‘डीआरडीओ’, ‘एचएएल’ जैसी संस्थाओं के लिए नाशिक में लड़ाकू विमानों का निर्माण होने से यहां पाबंदी लगाई गई है।
देश-विदेश में आतंकवादी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग ड्रोन का उपयोग कर नुकसान पहुंचा चुके हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से नासिक शहर पुलिस ने शहर के 16 प्रमुख स्थानों को नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया है। इन स्थानों पर ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर्स, पैरामोटर्स, हॉट एयर बलून, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट जैसे किसी भी हवाई साधन का उपयोग पुलिस की पूर्व अनुमति के बिना करना प्रतिबंधित है।
पुलिस आयुक्त जयंत नाईकनवरे द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ये स्थान शहर के संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थल हैं, जिनमें सैन्य ठिकाने, सरकारी कार्यालय, धार्मिक स्थल, न्यायालय आदि शामिल हैं। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के इन इलाकों में ड्रोन या अन्य हवाई साधनों का उपयोग करता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, भारतीय विमान अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
इन क्षेत्रों में अगर किसी कार्यक्रम की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन का उपयोग करना है, तो ड्रोन मालिक और ऑपरेटर को आवेदन देना आवश्यक होगा। नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किए गए स्थानों में स्कूल ऑफ आर्टिलरी देवदाली कैंप, इंडिया सिक्योरिटी प्रेस नासिक रोड, करंसी नोट प्रेस जेल रोड, एकलहरा थर्मल पावर स्टेशन, सरकारी मुद्रणालय गांधीनगर, श्री कालाराम मंदिर पंचवटी, बोरगड मसरूल व देवलाली (साउथ) क्षेत्र, एयरफोर्स स्टेशन देवलाली कैंप का सामवेश है।
प्री-मानसून बारिश ने मचाई भारी तबाही ; बुलढाणा बाणगंगा नदी में बाढ़, बिजली गिरने से कई मौतें
इसके अलावा कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल, मध्यवर्ती कारागृह और किशोर सुधार गृह, महाराष्ट्र पुलिस प्रबोधिनी व क्राइम इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग स्कूल, आकाशवाणी केंद्र, पुलिस मुख्यालय और पुलिस आयुक्त कार्यालय, जिला न्यायालय, जिला सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन (नासिक रोड और देवलाली कैंप), जल शुद्धिकरण केंद्र (शिवाजीनगर, विल्होली, अंबड, सातपूर क्षेत्र) का समावेश है।