
CIDCO Ward Nomination:नाशिक के सिडको क्षेत्र (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Municipal Election: सिडको नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। सिडको क्षेत्र के छह प्रभागों के लिए सोमवार, 29 दिसंबर तक इच्छुक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवारों ने रैली निकालकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।
आगामी नाशिक महानगरपालिका के सार्वत्रिक चुनाव को लेकर सिडको विभाग में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। बीते पाँच दिनों में सिडको विभाग से लगभग 500 इच्छुक उम्मीदवारों ने 1200 से अधिक नामांकन फॉर्म खरीदे हैं। सिडको विभाग में प्रभाग क्रमांक 25, 26, 27, 28, 29 और 31 कुल छह प्रभाग शामिल हैं। विशेष बात यह है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ अपक्ष उम्मीदवारों ने भी बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किए हैं, जिससे इस बार सिडको विभाग में चुनावी मुकाबला बेहद रोचक होने की संभावना है।
नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार को सिडको विभागीय कार्यालय के सामने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उम्मीदवारों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए कार्यालय परिसर में एकत्र होने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि, अंबड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जगवेंद्र राजपूत ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया। विभागीय कार्यालय परिसर में पुलिस द्वारा कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया था।
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के इच्छुक उम्मीदवारों ने सोमवार, 29 दिसंबर को पाथर्डी फाटा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली निकाली। हाथों में मशालें और बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़े: सिंहस्थ कुंभ मेला 2027: महाराष्ट्र सरकार ने ‘पुरोहित-कनिष्ठ सहायक पुरोहित’ पाठ्यक्रम शुरू किया
सुबह से ही उम्मीदवारों के प्रस्तावक, अनुमोदक और कार्यकर्ता फॉर्म भरने के लिए उपविभागीय कार्यालय पहुंचे थे। प्रक्रिया में समय लगने के कारण दोपहर हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाहर से पाववड़े, बिस्किट और पार्सल चावल मंगवाकर परिसर में ही बैठकर भोजन किया। यह दृश्य पूरे परिसर में चर्चा का विषय बना रहा।






