
Nashik murder case:नाशिक के म्हसरूल (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Murder Case: नासिक शहर में हत्या की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार देर रात म्हसरूल इलाके में मामूली विवाद के चलते एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रवि उशिले के रूप में हुई है। शनिवार रात करीब 11:30 बजे, शिकायतकर्ता भोजन के बाद टहल रहे थे और अपने परिचित रवि उशिले से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उसी गली में रहने वाले संदिग्ध ओम गवली और संतोष गवली वहां पहुंचे।
पुरानी रंजिश या किसी मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोपियों ने रवि उशिले पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मोनिका राउत और सहायक पुलिस आयुक्त शेखर देशमुख दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत जांच के चक्र तेज किए और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर विल्होली स्थित एक सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे छिपे दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: अग्रवाल समाज ने लिया संकल्प, समाज के उम्मीदवारों को मिलेगा समर्थन, मीरा-भाईंदर में आक्रोश सभा
मृतक के परिजनों की शिकायत पर म्हसरूल पुलिस थाने में ओम गवली और संतोष गवली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगा रही है।लगातार हो रही ऐसी हिंसक घटनाओं से शहर में नागरिकों के बीच असुरक्षा का माहौल देखा जा रहा है।






