
Agarwal Community Support:मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayander Municipal Election: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अग्रवाल समाज के किसी भी प्रतिनिधि को टिकट न दिए जाने से नाराज़ समाज के प्रमुख लोगों ने रविवार को भाईंदर पश्चिम स्थित बालाजी (पपैया) ग्राउंड में आक्रोश सभा का आयोजन किया। इस सभा में मीरा रोड और भाईंदर क्षेत्र से लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।
सभा के दौरान समाज की लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत काल से लेकर आज तक मीरा-भाईंदर में अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व रहा है। जनसंघ के समय से गाड़ोदिया परिवार का सक्रिय योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े रहे हैं तथा शहर के सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। इसके बावजूद समाज की अनदेखी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

आक्रोश सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन-जिन प्रभागों में अग्रवाल समाज के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उन्हें समाज का पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को 36 लाख रुपये मुआवज़ा देने का आदेश
सभा में धनराज अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, नरेंद्र गुप्ता, बिकमचंद अग्रवाल, संपत अग्रवाल, पवन केडिया, डॉ. नवल अग्रवाल, डॉ. सुशील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, किशन मोर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। महिला प्रतिनिधियों में मुन्नी अग्रवाल, अनिता गाड़ोदिया सहित अन्य महिलाओं ने भी सक्रिय सहभाग लिया।






