
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Forest Department Alert Hindi News: मालेगांव दाभाड़ी गांव के पाडगन शिवार स्थित पांच डिवीजन रोड परिसर में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में भारी डर का माहौल है। किसान सुनील अमृत पाटिल के खेत में तेंदुए के स्पष्ट पदचिन्ह (पगचिन्ह) मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पुष्टि की है कि ये निशान तेंदुए के ही हैं। तेंदुए के पदचिन्ह मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने तत्काल घटनास्थल का दौरा किया।
इस संयुक्त निरीक्षण दल में निम्नलिखित अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल थे- सोनल पवार (वनपाल व मंडल अधिकारी), मेजर दीपक हिरे, हरिदादा निकम (दाभाड़ी ग्राम पंचायत सदस्य), त्र्यंबक मानकर (राजस्व विभाग कर्मचारी), विस्तृत जांच और निशानों के आकार के आधार पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में तेंदुआ सक्रिय है।
वन विभाग ने नागरिकों, विशेषकर किसानों की सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं किसान और नागरिक रात या देर रात को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले।
रात्रि के समय खेतों में पानी भरने या अन्य कार्यों के लिए अकेले जाना टालें, छोटे बच्चों और बुजुगों को अकेला न छोड़े, क्योंकि वे वन्यजीवों के आसान शिकार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-नासिक को ट्रैफिक राहत, कुंभ 2027 से पहले बड़ा फैसला, 214 करोड़ की मंजूरी
पालतू पशुओं को सुरक्षित और बद स्थानों पर बांधकर रखें, प्रशासन ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। वन विभाग की टीम तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त लगा रही है।
नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हें तेंदुआ दिखाई दे या कोई संदिग्ध हलचल महसूस हो, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या वन विभाग को सूचित करें।






