
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Traffic Relief Project Hindi News: नासिक शहर की सबसे बड़ी ट्रैफिक समस्या, यानी द्वारका चौक का जाम, अब इतिहास बनने जा रहा है। आगामी सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 की तैयारियों के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने द्वारका चौक सुधार प्रोजेक्ट के लिए 214 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट को आधिकारिक मंजूरी दे दी है।
यह फैसला नासिक के सांसद राजाभाऊ वाजे द्वारा केंद्र में किए गए लगातार प्रयासों और फॉलो-अप का सुखद परिणाम माना जा रहा है। नितिन गडकरी ने दी खुशखबरी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए इस मंजूरी की घोषणा की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नाशिक शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले द्वारका चौक पर ट्रैफिक की भीड़ कम करने और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए यह राशि आवंटित की गई है।
सांसद, नासिक-राजाभाऊ वाजे
पिछले कई वर्षों से जाम की समस्या झेल रहे नासिक वासियों के लिए यह खबर किसी मरहम से कम नहीं है। द्वारका चौक केवल एक जंक्शन नहीं है, बल्कि यह मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे (NH-3) को नासिक रोड, पंचवटी और औद्योगिक क्षेत्री से जोड़ने वाली मुख्य धमनी है: बढ़ती आबादी और गाड़ियों के दबाव के कारण यहाँ घंटों जाम लगा रहता था।
राजाभाऊ वाजे ने पदभार संभालने के बाद से ही सिग्नल-फ्री ट्रैफिक, अंडरपास और बंद पड़े पैदल यात्री सबवे को वाहन अंडरपास में बदलने के लिए तकनीकी प्रेजेंटेशन दिए और केंद्रीय मंत्रियों से कई बैठकें की।
यह भी पढ़ें:-इगतपुरी-त्र्यंबकेश्वर में अवैध निर्माण पर चला ‘ऑपरेशन V’, लैंड माफिया की उड़ी नींद
2027 के कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए द्वारका चौक का सुधारा जाना अनिवार्य था। माना जा रहा है कि 214 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से न केवल शहर का ट्रैफिक सुधरेगा, बल्कि माल ढुलाई में लगने वाले समय और खर्च में भी बड़ी कमी आएगी। यह प्रोजेक्ट नासिक को एक स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।






