
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Trimbakeshwar Kumbh Cleanliness Drive: नासिक देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और टूरिस्ट नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेले में आएंगे। इसके लिए शहर और आस-पास को साफ और पर्यावरण के अनुकूल रखने के लिए ठोस, योजनाबद्ध और सामूहिक प्रयासों की जरूरत है, ऐसा डिविजनल कमिश्नर डॉ. प्रवीण गेडाम ने कहा।
नासिक त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला डेवलपमेंट अथॉरिटी, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और त्र्यंबकेश्वर म्युनिसिपल काउंसिल की मिली-जुली प्लानिंग से आज त्र्यंबकेश्वर शहर से स्वच्छ संकल्प अभियान शुरू हुआ।
स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस दत्तात्रेय कराले, कुंभमेला डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर शेखर सिंह, सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस बालासाहेब पाटिल, त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद की मेयर त्रिवेणी तुंगर, तहसीलदार गणेश जाधव, त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद के चीफ ऑफिसर राहुल पाटिल, कुंभ मेला अथॉरिटी के तहसीलदार योगेश चंद्रे, मंदार दिवाकर समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
डिविजनल कमिश्नर डॉ. गेडाम ने कहा कि आज स्वच्छता संकल्प अभियान शुरू किया गया और इसमें सरकारी एजेंसियों, साधुओं, महंतों, सामाजिक संगठनों, स्कूलों, कॉलेजों और नागरिकों की बड़ी भागीदारी रही है।
आने वाले समय में त्र्यंबकेवर शहर को सभी के निस्वार्थ योगदान से साफ करना है, इसके लिए मंदिर संस्थान के साथ-साथ त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद को सही प्लानिंग करने की जरूरत है।
उन्होंने इस मौके पर शिरडी, शनि-शिंगणापुर, सप्तश्रृंगी देवस्थान की तरह त्र्यंबकेश्वर मंदिर क्षेत्र की सफाई बनाए रखने, कचरे का सही मैनेजमेंट करने और सफाई को लेकर जरूरी जगहों पर सख्त कार्रवाई करने के सुझाव और अपील की।
कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान का मकसद लगातार काम को लागू करना, कचरा मैनेजमेंट को लेकर नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करना और समुदाय आधारित पर्यावरण संरक्षण को असरदार तरीके से बढ़ावा देकर इसे लगातार जारी रखना है।
उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति वफादारी की शपथ दिलाई, त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद की मेयर त्रिवेणी तुंगर ने भी अभियान के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें:-देवलाली स्टेशन उपेक्षित, 22 से घटकर सिर्फ 7 ट्रेनें; रेलवे की बेरुखी से देवलाली की रफ्तार थमी
सफाई अभियान की शुरुआत गौतमी घाट (गायत्री मंदिर) से की गई इसके साथ ही शहर में संगम घाट, वैताल महाराज मंदिर और परिसर, निवृत्तिनाथ महाराज चौक और परिसर और आह्वान अखाड़ा परिसर में भी सफाई की गई इस अभियान को सभी जगहों पर नागरिकों से तुरंत प्रतिक्रिया मिली






