जिला परिषद नागपुर (सौजन्य-नागपुर)
Nagpur News: जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए सर्कल व प्रभाग रचना को आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नई रचना के अनुसार अब जिला परिषद की 57 और पंचायत समिति की 114 सीटों के लिए चुनाव होगा। बताते चलें कि प्रशासन की सर्कल रचना पर 52 आपत्तियां आई थीं जिनमें से विभागीय आयुक्त ने 4 को स्वीकार कर सुनवाई की थी।
उसके बाद अंतिम मान्यता के लिए राज्य चुनाव आयोग के पास भेजा था। आयोग ने इसे मान्य कर दिया है। अब एसटी, एससी, ओबीसी व महिला आरक्षण निश्चित करने की प्रक्रिया होगी जिस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।
इस बार सीटों का आरक्षण रोटेशन सिस्टम से नहीं बल्कि पूरी तरह नये सिरे से तय किया जाएगा। इसकी अधिसूचना ग्राम विकास विभाग ने जारी कर दी है। पिछला चुनाव 58 सीटों के लिए हुआ था लेकिन 10-12 ग्राम पंचायतों को नगरपालिका व नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने के चलते इस चुनाव में 1 सीट कम हुई है। 57 सीटों पर जेडपी के चुनाव होंगे।
बताते चलें कि नागपुर सहित 8 जिला परिषदों के चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना हुए थे लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट ने 27 फीसदी आरक्षण की हरी झंडी दिखा दी है। बताते चलें कि वर्ष 2002 के चुनाव में आरक्षण निश्चित किये जाने के बाद से रोटेशन पद्धति से आरक्षण निश्चित किया जा रहा था लेकिन अब नये सिरे से सीटों का आरक्षण तय होगा।
हर चुनाव के पूर्व एससी, एसटी, ओबीसी, महिला के लिए कितनी सीटें आरक्षित करनी हैं यह आयोग तय करता है। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार संबंधित वर्ग की जनसंख्या के प्रतिशत के आधार पर आरक्षण की सीटें निश्चित की जाती हैं।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट की फटकार के बाद सक्रिय हुई मनपा, आवारा कुत्तों से निपटने का ढूंढा जा रहा ऑप्शन
एससी व एसटी का आरक्षण संबंधित सर्कल में उस वर्ग की सर्वाधिक जनसंख्या के आधार पर और फिर घटते क्रमांक पर निश्चित किया जाता है। वहीं ओबीसी के लिए चिट्ठी निकालकर सीटें तय की जाएंगी। लॉटरी निकालते समय जो सर्कल पहले ही एससी या एसटी के लिए आरक्षित हैं उन्हें छोड़ दिया जाता है। इसी तरह महिला सीटों का आरक्षण भी लॉटरी निकालकर किया जाएगा।