
File Photo
नागपुर. एसटी बसों में आग लगने, धुआं निकलने जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गये हैं. इस बीच बस चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वाले ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस प्रवसी ने अपने मोबाइल पर इसका वीडियो बनाया.
नागपुर निवासी गोपाल (बदला हुआ नाम) 31 मार्च को बाजारगांव से एसटी बस क्रमांक 7606 में सवार हुआ. यह बस वर्धमाननगर डिपो की थी. प्रवास के दौरान बस चालक ने हेडफोन लगाकर बात करना शुरू किया.
गोपाल ने चालक की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. पश्चात वीडियो सहित महामंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के पास लिखित शिकायत भी की. इसके साथ बस का टिकट भी जोड़ा. इस संबंध में एसटी के नागपुर विभाग के वरिष्ठ सुरक्षा व दक्षता अधिकारी डोंगरे ने बताया कि मामले की जांच कर योग्य कार्रवाई की जाएगी.






