
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
RBI Guidelines for old Currency Exchange: साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से चलन से बाहर हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को लेकर हाल ही में अफवाहें तेज़ हुई हैं। दिल्ली पुलिस के एक खुलासे के बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या वाकई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इन्हें बदल रहा है? जानें इस दावे की सच्चाई।
अगर आपके मन में यह सवाल है कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अब भी बदले जा रहे हैं, तो इस सवाल का सीधा और साफ जवाब है, नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर किए गए ये नोट अब पूरी तरह से अवैध हैं। उस समय आम जनता को तय अवधि के भीतर बैंक में नोट बदलने और जमा करने का पर्याप्त मौका दिया गया था।
पुराने नोटों को लेकर यह भ्रम हाल ही में इसलिए बढ़ा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए। इस मामले में सामने आया कि कुछ लोग आम लोगों को गुमराह कर रहे थे, वे यह दावा कर रहे थे कि पुराने नोट आज भी बदले जा सकते हैं, और इसी बहाने वे धोखाधड़ी (ठगी) कर रहे थे। RBI अब किसी भी हालत में इन नोटों को स्वीकार नहीं करता है। अगर किसी के पास ऐसे नोट हैं, तो उनकी मूल्य नहीं रह गई है।
पुराने नोटों को बदलने को लेकर फैल रही अफवाहों पर केंद्र सरकार पहले ही स्थिति साफ कर चुकी है। सरकार की सूचना एजेंसी PIB ने एक फैक्ट चेक के माध्यम से ऐसे दावों को झूठा बताया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक खबर, जिसमें कहा गया था कि RBI ने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बदलने के लिए नए नियम बनाए हैं, उसे PIBFactCheck ने फर्जी करार दिया। एजेंसी ने साफ कहा कि RBI ने ऐसा कोई नियम जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा उत्तर प्रदेश इकाई को आज 2 बजे मिल जाएगा नया अध्यक्ष, बधाई देने के लिए लगी भीड़
आपको यह जानना ज़रूरी है कि पुराने 500 रुपये के नोट की जगह नया डिज़ाइन जारी किया गया है, जबकि 1000 रुपये का नोट हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। RBI ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी वित्तीय जानकारी के लिए केवल RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। गलत जानकारी आर्थिक नुकसान की वजह बन सकती है, इसलिए ऐसे मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।






