मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (सोर्स: सोशल मीडिया)
Minister Chandrashekhar Bawankule on School ID Scam: नागपुर जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शालार्थ आईडी घोटाले में शिक्षकों का कोई दोष नहीं है। इसमें शाला संचालकों ने बदमाशी की है। ऐसे सभी संचालकों की सम्पत्ति जब्त की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री दादा भुसे से चर्चा की है।
नियोजन भवन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि शाला संचालकों ने शिक्षकों की नियुक्ति करने के पूर्व उन्हें प्रलोभन देते हुए फर्जी तरीके से शालार्थ आईडी तैयार की और उनकी नियुक्ति की है। अनेक शिक्षकों ने तो नौकरी पाने के लिए कर्ज भी लिया।
संचालकों ने घोटाला किया, इसमें शिक्षकों का कोई दोष नहीं है। सरकार दोषियों को बख्शेगी नहीं। इस संदर्भ में सीएम, दोनों डीसीएम व शिक्षा मंत्री से चर्चा कर ठोस कदम उठाया जाएगा। घोटाले में लिप्त संचालकों की सम्पत्ति जब्त की जानी चाहिए।
राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। चुनाव आयोग आपत्ति दर्ज करने का समय देता है, ऐसा होते हुए भी कांग्रेस ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई। अब 8 महीने बाद राहुल गांधी द्वारा मूर्खतापूर्ण वक्तव्य देना उचित नहीं है। लगातार हार के बाद विपक्षियों द्वारा चुनाव आयोग व ईवीएम को लेकर आरोप लगाया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में जब जीत मिली तब ईवीएम अच्छी थीं और जब हारे तो मशीन खराब; ऐसा कहना गलत है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव होने वाला है। आपत्ति लेना है तो चुनाव प्रक्रिया के दौरान लें लेकिन हार के बाद फिर मतदाता सूची पर ठीकरा फोड़ना उचित नहीं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, मुंबई-नांदेड़ में मची तबाही, मराठवाड़ा में 7 की मौत
मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि 2029 तक विकसित नागपुर हमारा सपना है। विकसित महाराष्ट्र के साथ ही विकसित नागपुर साकार करने के लिए 3 चरणों में नियोजन किया जाएगा। बचत गटों के माध्यम से पशुधन विकास सहित विविध योजनाएं शुरू की जाएंगी।
जिला नियोजन समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के लिए बड़ी निधि उपलब्ध कराई है। राज्य में अनेक भागों में बाढ़ जैसी स्थिति पर उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त भागों में मदद कार्य शुरू हैं। जिन भागों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है वहां सारी यंत्रणा सतर्क रखी गई है। पंचनामा कर नुकसान भरपाई के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं।