
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Mission Ninety Days: छत्रपति संभाजीनगर महावितरण की ओर से नए वर्ष की शुरुआत से चलाए जा रहे ‘मिशन नाइंटी डेज’ के तहत बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को और तेज कर दिया गया है।
पिछले पांच दिनों में छत्रपति संभाजीनगर शहर में लगभग डेढ़ हजार बकाएदारों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद व करीब दो हजार उपभोक्ताओं के मीटर हटाकर उनकी बिजली आपूर्ति स्थायी रूप से काटी गई है।
अभियान के तहत पिछले एक वर्ष से एक रुपया भी बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।
महावितरण ने बताया कि मनपा चुनाव के दौरान कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों का नाम लेकर उनके कार्यकर्ता बिजली बिल वसूली का विरोध कर रहे हैं। ऐसे उम्मीदवारों के नाम चुनाव निर्णय अधिकारियों को भेजे जाएंगे। महावितरण ने स्पष्ट किया है कि बिजली बिल वसूली में बाधा डालने वालों, कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज या मारपीट करने वालों के खिलाफ सीधे पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-BDNPH-2018-05 को राष्ट्रीय मान्यता, मराठवाड़ा कृषि अनुसंधान को गौरव; किसानों के लिए बड़ी उपलब्धि
संवेदनशील क्षेत्रों में संभावित विरोध को देखते हुए यह कार्रवाई पुलिस बंदोबस्त में की जाएगी। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति काटी गई है, यदि वे पड़ोसियों से अवैध रूप से बिजली लेते पाए गए, तो उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा।अवैध रूप से बिजली देने वाले की भी बिजली आपूर्ति बंद और अन्य स्थान पर दूसरा बिजली कनेक्शन मिलने पर बकाया राशि उस कनेक्शन में स्थानांतरित की जाएगी।






