आरक्षण की लूट (AI Generated Photo)
Nagpur News: महाराष्ट्र के 3 सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में नियमानुसार आरक्षण की अनिवार्यता के बावजूद 174 सीटें चुरा ली गईं। देश में जहां इस समय वोटों में हेराफेरी के मामले बढ़ रहे हैं वहीं अब शिक्षा क्षेत्र में आरक्षित सीटों की चोरी का मामला सामने आया है। राज्य के इन नामी संस्थानों में एक-एक सीट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। आधे या एक अंक से प्रवेश का नुकसान होता है।
इन संस्थानों में जातियों, जनजातियों, ओबीसी और अन्य के लिए आरक्षित सीटों में कटौती से हड़कंप मच गया है। आरक्षण समाप्त करने के सरकार के इस गुप्त कदम पर रोष व्यक्त किया जा रहा है। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस आरक्षण की चोरी पर रोष व्यक्त किया है। ये 3 शिक्षण संस्थान पुणे, नागपुर और मुंबई में हैं। सरकार ने इन इंजीनियरिंग संस्थानों को स्वायत्त बनाया।
इन्हें विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। इसके अलावा, इन संस्थानों में 2 से 3 लाख रुपये प्रति माह वेतन पाने वाले लोगों की नियुक्ति की गई। ये लोग सरकारी खजाने को भी चूना लगा रहे हैं। इनके जरिए आरक्षण में कटौती की जा रही है और इसे सरकार द्वारा किया गया एक सामाजिक अपराध बताकर इसकी आलोचना की जा रही है। इन संस्थानों में पुणे का सीओईपी, नागपुर का एलआईटी और मुंबई का आईसीटी शामिल हैं।
किसी समय ये तीनों संस्थान सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज थे। इनमें प्रथम वर्ष की कुल 1,544 सीटें थीं। इनमें से 2 संस्थानों ने क्रमशः 30-30 प्रतिशत सीटें निर्धारित कीं। इन सीटों से आरक्षण हटा दिया गया। शेष सीटों में आरक्षण बनाए रखा गया। हालांकि पुणे के सीओईपी ने पुरानी सीटों में कोई बदलाव नहीं किया। यहां राष्ट्रीय स्तर पर नई 25 प्रतिशत सीटें बढ़ा दीं गईं। इनमें कोई आरक्षण नहीं रखा गया। इस प्रकार की कार्यप्रणाली के कारण 3 संस्थानों में लगभग 174 आरक्षित सीटों का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें – ‘नागपुर ज्यादा दूर नहीं..’, कांग्रेस नेता को जान से मारने की मिली धमकी, 50 लाख रुपये की मांगी फिरौती
नागपुर क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा ने न्यू कामठी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन पत्ती का जुआ खेलते 6 जुआरियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में ओल्ड कामठी निवासी रूपचंद मेश्राम (52), न्यू येरखेड़ा निवासी कमलेश फुलसुंगे (31), प्रवीण वाड़ीभस्मे (30), रोहित थोटे (28), धर्मेंद्र सावरकर (36) और आनंदनगर निवासी मुन्नालाल खरोले (63) का समावेश है। पुलिस को खबर मिली थी कि आलमनगर के एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने छापा मारकर उपरोक्त 6 जुआरियों को हिरासत में लिया। उनसे 12,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन सहित 2 लाख रुपये का माल जब्त किया गया।