अतुल लोंढे को जान से मारने की धमकी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Congress leader Death Threat: नागपुर अब नेताओं के लिए भी सुरक्षित नहीं रहा है। नागपुर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं व्यक्ति ने प्रवक्ता अतुल लोंढे से फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस प्रकरण को लेकर नंदनवन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल की चर्चा में लोंढे अपनी पार्टी की भूमिका बता रहे थे। यह डिबेट खत्म होने के कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया। कॉल रिसीव करते ही सामने वाले ने लोंढे से गालीगलौज करते हुए कहा कि ‘टीवी पर ज्यादा बात मत किया कर। नागपुर ज्यादा दूर नहीं है। वहीं आकर तेरा गेम कर दूंगा।’
कोई सिरफिरा व्यक्ति होगा सोचकर लोंढे ने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद दूसरा कॉल आया। इस बार फोन बीच में कट न करने की सलाह देते हुए फिर लोंढे को धमकाया गया। उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। रकम अदा करने की जगह दोबारा फोन कर बताऊंगा कहा। परेशान होकर अतुल लोंढे ने फोन कट करके उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद वाट्सएप पर कॉल आने लगे।
वहां भी नंबर ब्लॉक होने से लोंढे को मैसेज भेजे गए। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने उसके मैसेज का स्क्रीनशॉट ले लिया और नंदनवन थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने लोंढे की शिकायत पर विविध धाराओं के तहत फिरौती वसूली और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि जिस नंबर से लोंढे को कॉल किया गया वह पानीपत में किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। जल्द पुलिस दल जांच के लिए पानीपत जा सकता है। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी लोंढे को धमकी भरे कॉल आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें – समृद्धि के समान होगा नागपुर-मुंबई हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट, सिर्फ 2 घंटे में तय होगा सफर
नागपुर के नंदनवन पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को ड्रग्स के साथ दबोचा। पकड़ा गया आरोपी शेषनगर निवासी सरफराज सलीम शेख (19) बताया गया। वह मूलत: पुणे के विश्रांतीवाड़ी का रहने वाला है। गुरुवार की रात 10 बजे के दौरान पुलिस दस्ता थाना क्षेत्र में गश्त कर रहा था। श्रीकृष्णनगर चौक के समीप एक युवक द्वारा ड्रग्स की बिक्री किए जाने का पता चला। तत्काल पुलिस दस्ता वहां पहुंचा और सरफराज को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 4.21 ग्राम एमडी बरामद हुआ। पुलिस ने उससे ड्रग्स और मोबाइल जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उसे माल उपलब्ध करवाने वाले की जांच जारी है।